नई दिल्ली : क्या अदालतों में वाकई इन्साफ मिलता है? कई मौकों पर ऐसा देखने में आया है कि देश की न्याय व्यवस्था पैसेवालों की गुलाम बनी रहती है. धनबल का प्रयोग करके अपराधी अपने मन माफिक फैसला करवा लेते हैं और किसी के कानो पर जूं तक नहीं रेंगती. गरीबों को न्याय मिलने की कोई उम्मीद तक नहीं होती. अब केरल लव जिहाद मामले में भी एक नया एंगल सामने आया है, जिसने देश की न्याय व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.
New Delhi: Do the courts really get justice? On many occasions, it has been observed that the country’s judicial system continues to be a slave of the moneylenders. By using Dhanbal, the criminals make their mind-fix decisions and no one loses their ears on their ears. The poor do not have any hope of getting justice. Now a new angle has also emerged in Kerala Love Jihad case, which has once again questioned the country’s judicial system.

केरल लव जिहाद मामले में बिक गया न्याय?
केरल में हादिया ‘लव जिहाद’ मामले की जांच कर रही जांच एजेंसी एनआई कह-कह कर थक गयी कि उसे जांच के दौरान पुख्ता जानकारी मिली है कि पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) नाम की कट्टरपंथी संस्था लड़कियों को फंसाने के लिए ‘सम्मोहन’ का इस्तेमाल कर रही है. मगर सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी की एक ना सुनी और हादिया के माता-पिता के खिलाफ फैसला सुना दिया.
Justice in Kerala Love Jihad case sold?
The investigating agency NI, who is investigating the Hadia ‘love jihad’ case in Kerala, was tired of saying, “During the investigation, it has been found that the fundamentalist organization, Popular Front of India (PFI), called for ‘hypnotism’ Is using. But the Supreme Court did not listen to one of the investigating agencies and heard the verdict against Hadiya’s parents.
हादिया के माता-पिता का भी कहना था कि पीएफआई द्वारा उनकी बेटी का ब्रेनवाश किया गया है, इसीलिए वो उनकी बोली बोल रही है, मगर सुप्रीम कोर्ट ने कट्टरपंथियों का साथ देते हुए हादिया के माता-पिता के खिलाफ फैसला सुनाया. मगर अब जो खुलासा हुआ है, उससे एक बार फिर ये साबित हो गया है कि इस देश में न्याय पैसेवालों की जेब में रहता है.
Hadia’s parents also had to say that their daughter has been brainwashed by PFI, that is why she is speaking her speech, but the Supreme Court has ruled against the parents of Hadia giving support to the fundamentalists. But now what has been revealed, once again it has been proved that justice in this country is in the pocket of the moneylenders.
1 करोड़ रुपये में पलटा फैसला
खुलासा हुआ है कि हादिया लव जिहाद केस में पीएफआई ने अपनी सारी ताकत और मोटा पैसा झोंका था, ताकि फैसला हादिया के माता-पिता के खिलाफ सुनाया जा सके. ये दावा किसी और ने नहीं बल्कि खुद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने किया है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चले हदिया के मामले को लड़ने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
1 crore rupee reversal decision
It is revealed that in the case of Hadia Love Jihad, the PFI had flown all its strength and fat money, so that the decision could be made against Hadiya’s parents. This claim has not been made by any other person but by the Popular Front of India (PFI), that he has spent around Rs 1 crore to fight the case of Hadia, who went to the Supreme Court.
पीएफआई की स्टेट कमेटी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए पीएफआई के महासचिव मोहम्मद बशीर ने कहा कि विभिन्न अधिवक्ताओं को 93,85,000 रुपये का फीस के रूप में भुगतान किया गया है.
Giving this information in a press release issued by the State Committee of the PFI, PFI General Secretary Mohammad Bashir said that various advocates have been paid as fees of Rs 93,85,000.

वामपंथी और कोंग्रेसी वकीलों ने बनाया सच को झूठ
इस दौरान यात्रा एवं अन्य खर्च के लिए 5,17,324 खर्च किए गए जबकि कार्यालय में कागज के काम के लिए 50,000 रुपए का खर्च आया है. इस केस के लिए मोटी फीस लेने वाले वरिष्ठ वकीलों को नियुक्त किया गया. वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल इस केस में सात बार उपस्थित हुए जबकि इंदिरा जयसिंह चार बार, दुष्यंत दवे तीन बार और मार्सुके बफाकी एक बार आए.
Lieutenant and Congressian Lawyers Make The Truth To Lie
During this period, 5,17,324 were spent for travel and other expenses whereas for the work of paper, the expenditure of Rs. 50,000 has been spent. Senior lawyers who were taking high fees for this case were appointed. Senior advocate and Congress leader Kapil Sibal appeared in this case seven times while Indira Jaysingh four times, Dushyant Dave three times and Marsuke came to Buffie once.
देश में लव जिहाद इसी तरह से चलता रहे, इसके लिए बीरान, के.सी. नसीर और के.पी. मोहम्मद शरीफ ने निशुल्क सेवाएं दीं. वहीँ नूर मोहम्मद और पल्लवी प्रताप भी इस मामले में कई अवसरों पर उपस्थित थे.
Love jihad will continue in this way in the country, for this Biran, K.C. Naseer and K.P. Mohammed Sharif provided free services. Even Nur Mohammed and Pallavi Pratap were also present on this occasion in many cases.
देश तोड़ने में जुटे कट्टरपंथी संगठन
यहाँ सवाल ये उठता है कि यदि अखिला उर्फ़ हादिया की शादी का मामला लव जिहाद से जुड़ा नहीं है, तो आखिर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पीएफआई ने इस केस में रूचि क्यों ली? क्या पीएफआई शादी के सभी मामलों में इसी तरह से रूचि लेती है?
Fundamentalist organizations engaged in breaking the country
Here the question arises that if the case of Akhila aka Hadiya’s marriage is not related to love jihad, then why did the fundamentalist Islamic organization PFI take interest in this case? Does PFI like this in all cases of marriage?
पीएफआई ने करोड़ों रुपये इस केस के लिए क्यों खर्च किये? क्या इससे जांच एजेंसी एनआईए की बात सच साबित नहीं होती कि हादिया लव जिहाद मामले में पीएफआई पूरी तरह से शामिल है. एनआईए की जांच के अनुसार पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़ी संस्था सत्यसारिणी लव जिहाद के लिए बाकायदा साजिशों का जाल बुनती है.
Why did PFI spend crores of rupees for this case? Does not the fact that the investigating agency NIA does not prove that PFI is fully involved in the case of Hadiya Love Jihad. According to the NIA investigation, the organization associated with the Popular Front of India creates a network of conspiracies for the Satyajrani Love Jihad.
पूरी तरह से ब्रेन वाश की प्रक्रिया अपनायी जाती है, ठीक वैसे ही जैसे आम लोगों को ब्रेनवाश करके आत्मघाती हमलों के लिए तैयार किया जाता है. मगर फिर भी जांच एजेंसी की रिपोर्ट को दरकिनार करके सुप्रीम कोर्ट ने हादिया के माता-पिता के खिलाफ ही फैसला सुना दिया.
The process of complete brain wash is adopted, just like ordinary people are brainwashed and prepared for suicide attacks. However, bypassing the investigating agency’s report, the Supreme Court heard the verdict against the parents of Hadiya.
पैसे की ताकत के सामने हार गए हादिया के माता-पिता
बता दें कि हाई कोर्ट ने इस मामले को लव जिहाद ही करार दिया था और हादिया के निकाह को खारिज कर दिया था. मगर फिर कट्टरपंथी संगठन पीएफआई ने पैसा झोंकना शुरू किया और सिब्बल जैसे बड़े-बड़े वकीलों को नियुक्त किया गया.
Hadia’s parents lost in power before money
Let the high court term this matter as love jihad and rejected Hadiya’s marriage. But then the fundamentalist organization PFI started spinning and big lawyers like Sibal were appointed.
झूठ को तोड़-मरोड़ कर सच का रूप देने में माहिर इन वकीलों की फ़ौज ने अपना कमाल दिखाया और देश की सर्वोच्च अदालत ने घुटने टेकते हुए हादिया की एक मुस्लिम युवक से शादी को खारिज करने के केरल हाई कोर्ट के आदेश को उलटते हुए दोनों को बतौर शौहर-बीवी साथ रहने की इजाजत दे दी.
The lawyers of these lawyers showed their amazingness by dividing the lie and the highest court of the country, kneeling on both sides, reversing the order of the Kerala High Court to dismiss the marriage of a Muslim youth of Hadia As allowed to live with Shaheraw-Biwi
यह भी देखे
https://youtu.be/Uzs16fYnw1k
https://youtu.be/VxtYK7YXsQ8
source name political report