2013 में आई भयावह बाढ़ ने केदारनाथ मंदिर के आसपास जो तबाही मचाई थी उसे देखकर पूरी दुनिया हिल गयी थी. हजारों लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि कैसे फिर केदारनाथ मंदिर को भक्तों के लिए खोला जाए.
Seeing the horrific floods that had happened in 2013 around the Kedarnath temple, the whole world was shaken. Thousands of people lost their lives The biggest challenge before the government was how to open the Kedarnath temple for the devotees.
देश में मोदी सरकार आने के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर को दोबारा सुरक्षित तरीके से खोले जाने को लेकर देश को भरोसा दिलाया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि केदारनाथ का भव्य मंदिर बनकर और सजकर तैयार हो चुका है. पुननिर्मित हुए मंदिर को देखकर आप भी उत्साहित हो उठेंगे!
After the Modi government came to power in the country, PM Modi assured the country about the opening of the Kedarnath temple safely again. You will be surprised to know that a beautiful temple of Kedarnath is ready and decorated. You will also be excited to see the rebuilt temple!
दरअसल 29 अप्रैल को मदिर के कपाट खुलने वाले हैं. खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ जाने वाले थे लेकिन बाबा के भक्तों को समस्या से बचाने के लिए उन्होंने अपनी यात्रा को टाल दिया है. आपको यहाँ यह बताना जरुरी हैं कि पीएम मोदी लगातार मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा ले रहे थे.
In fact, the wreaths of the temple are open on April 29. According to the news, Prime Minister Narendra Modi was about to go to Kedarnath but he avoided his journey to save the devotees from Baba from the problem. You must tell here that PM Modi was constantly taking stock of the construction work of the temple.
कभी वीडियो के जरिये तो कभी अधिकारियों से बातचीत करके, इसके साथ ही आधिकारियों को काम को जल्द से जल्द ख़त्म करके मदिर को तैयार करने के निर्देश भी देते थे और अब बाबा केदारनाथ का मंदिर भक्तों के लिए सजकर तैयार हो चुका है.
Ever through the video, he used to interact with the officials, along with instructors to finish the work as soon as possible and make the temple ready and now the temple of Baba Kedarnath has been prepared for the devotees.
मंदिर की खूबसूरती तो देखते ही बन रही है. कपाट खुलने से पहले सामने आये वीडियो और फोटो को देखकर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि ये वही बाबा केदारनाथ का मंदिर हैं जहाँ कभी बाढ़ की वजह से लाशें बिछ गयी थी. फोटो में आप मंदिर की दीवार पर भोले बाबा की तस्वीर देख सकते हैं जिसे लाइट के जरिये बनाया गया है.
The beauty of the temple is being made only by looking at it. It is difficult to believe that seeing the video and photo seen before the opening of the blanket, it is difficult to believe that this is the temple of Baba Kedarnath where the bodies were buried due to the flood. In the photo you can see the pictures of naive na Baba on the temple wall, which has been made through light.
मंदिर को और आकर्षक बनाने के लिए मंदिर की दीवारों पर लेजर लाइट का उपयोग किया जा रहा है. जो मंदिर को अनोखा बना रहा हैं. भक्तों की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए कुछ नियमों में बदलाव भी किये हैं जिससे भक्तों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
Laser lights are being used on the walls of the temple to make the temple more attractive. Which are making the temple unique. Keeping in view the facilities of the devotees, Baba has made some changes in the rules for the observance of Kedarnath Dham, so that devotees do not face difficulties.
दरअसल भक्तों को हमेशा से शिकायत रहती थी कि जो बाबा के धाम ज्यादा पैसों की रसीद कटाता था. वो बाबा के जल्दी दर्शन करने में सफल हो जाता था. इसके साथ ही VIP लोगों के लिए अलग से लाइन होती है. खबर के अनुसार अब इस प्रथा को ख़त्म कर दिया गया है.
In fact, devotees always complained that those who used to dedicate much of the money to Baba’s dham He used to succeed Baba’s early sight. Along with this there is a separate line for VIP people. According to the news, this practice has now been abolished.
अब सभी को एक लाइन में ही लगकर ही बाबा के दर्शन करने होंगे. VIP कल्चर ख़त्म होने से बाबा के भक्तों में ख़ुशी जरुर होगी. इसके साथ ही बाबा के मंदिर के भव्य मंदिर को दोबारा सजा हुआ देखकर भक्तों में बाबा के दर्शन करने के नया उत्साह जगेगा!
Now everyone will have to see Baba in a line. Due to the end of VIP culture, it will be necessary for Baba’s devotees to be happy. Along with this, seeing the beautiful temple of Baba’s temple re-punished, the new enthusiasm of Baba will be seen in devotees.
मंदिर के भव्य इमारत के दोबारा बनकर तैयार होने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा हाथ हैं. पीएम मोदी खुद लगातार केदारनाथ के निर्माण कार्यों पर नजर बनाये हुए थे और समय-समय पर मदिर के निर्माण कार्यों का जायजा भी ले रहे थे. आपको बता दें कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रमुख कर्नल अजय कोठियाल और उनकी टीम बाबा के केदारनाथ के पुननिर्माण को अंतिम रूप दे रही है.
Prime Minister Narendra Modi is a big hand in the formation of the grand building of the temple again. PM Modi himself kept an eye on the construction work of Kedarnath and was also taking review of the construction work of the temple from time to time. Let us know that Colonel Ajay Kothiyal, Chief of Nehru Mountaineering Institute and his team is finalizing the reconstruction of Baba’s Kedarnath.
दिवाली के मौके पर बाबा केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी ने मंदिर के लिए करोड़ों रुपये की 5 पुनर्निर्माण परियोजनाओं का शिलन्यास किया था. इस परियोजना के तहत बाढ़ से मंदिर को सुरक्षित करने करने की भी योजना शामिल है.
On the occasion of Diwali, Baba reached Baba Kedarnath and laid the foundation for the reconstruction projects worth crores of rupees for the temple. Under this project, there is also a plan to secure the temple from the flood.
यह भी देखे
https://youtu.be/WE3MmmBzG4k
https://youtu.be/o9LQnPMci4I
source political report