भारत और चीन के बीच तनाव चरम सीमा पर जा पहुंचा है. हालांकि दोनों देशों ने सीधे तौर पर युद्ध का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन दोनों के बीच शीत युद्ध की शुरुआत हो गयी है. आइये आपको बताते है कि भारत को नीचा दिखाने के लिए चीन ने क्या चाल चली और कैसे पीएम मोदी के एक दांव से चीन की चाल उसी पर भारी पड़ गयी!
The tension between India and China has reached the extreme limit. Although the two countries have not directly declared war, but the Cold War has begun between the two. Let us tell you what the Chinese did to show humiliation to India and how the move of China was widespread on the one side of PM Modi.
इस पूरे मामले की शुरआत तब हुई जब डोकलाम मामले पर तनाव के कारण चीनी टेलीकॉम कंपनी हुवावे ने ईरान में अपने सभी भारतीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. दुनिया की 500 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हुवावे ने तेहरान में काम करने वाले अपने सभी भारतीय कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से इसलिए निकाल दिया क्योंकि भारत डोकलाम मामले में पीछे नहीं हट रहा है!
The whole issue began when Chinese telecom company Huawei fired all its Indian employees in Iran due to the tension on the Dokalam case. One of the 500 largest companies in the world, Huawei has removed all its Indian employees working in Tehran with immediate effect because India is not backing in the docile case.
इसकी जानकारी आईबी टाइम्ज़ ने दी. बताया गया कि भारत और चीन के बीच सीमावर्ती विवाद के कारण इस कंपनी में काम करने वाले भारतीयों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. तेहरान में हुवावे कंपनी में काम करने वाले रोहित ने ट्विटर पर भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को संबोधित करते हुए ट्ववीट किया कि हुवावे ईरान ने अपने सभी भारतीय कर्मचारियों को निकाल दिया है और यह व्यापार से जुड़ा हुआ फ़ैसला नहीं है!
Its information was given by IB Times. It was told that due to the border dispute between India and China, the Indians working in this company had to face their jobs. Rohit, who worked in Hawawei company in Tehran, tweeted about addressing India’s Prime Minister’s Office and External Affairs Minister Sushma Swaraj that Iran has removed all its Indian employees and it is not a matter related to trade.
ये खबर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो गयी और लोगों ने चीन के इस कदम की बड़ी निंदा की. इसके फ़ौरन बाद भारत में मोदी सरकार ने ऐसा जबरदस्त फैसला लिया कि, जिसे देख चीन को समझ आ गया कि भारत में वाकई 56 इंच वाले की मजबूत सरकार है!
This news has become very viral in the social media and people have condemned the move of China. Shortly after this, the Modi Government in India took such a tremendous decision that China was able to understand that there really is a 56 -inch strong government in India.
सरकार ने पावर ट्रांसमिशन सेक्टर में नई कंपनियों की एंट्री के नियमों को कड़ा करने का फैसला ले लिया है. सरकार और इंडस्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील सेक्टर्स में चीन की बढ़ती पैठ पर नियंत्रण करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. हार्बिन इलेक्ट्रिक, डॉन्गफैंग इलेक्ट्रॉनिक्स, शंघाई इलेक्ट्रिक और सिफांग ऑटोमेशन जैसी कई दिग्गज चीनी कंपनियां देश के 18 शहरों में उपकरणों की सप्लाइ कर रही हैं या फिर विद्युत वितरण का प्रबंधन कर रही हैं!
The government has decided to tighten the entry rules of new companies in the power transmission sector. Officials and industry officials said that this is being done to control China’s growing penetration in sensitive sectors. Many of the legendary Chinese companies such as Harbin Electric, Dongfang Electronics, Shanghai Electric and Syfang Automation are supplying equipment or managing power distribution in 18 cities of the country.
देखिये मोदी सरकार का एक्शन See Modi’s action action
भारत में काफी नोट छाप लिए, अब इन सभी चीनी कंपनियों के धंधे बंद होंगे और ये सब वापस अपने देश लौटेंगे. स्थानीय भारतीय कंपनियां काफी लम्बे वक़्त से इस सेक्टर में चीन के बढ़ते दखल के खिलाफ यह कहते हुए आवाज उठाती रही हैं कि यह सुरक्षा के लिए खतरा है और बदले में उन्हें चीन के मार्केट में इस स्तर पर कारोबार करने की छूट नहीं है.
India has made a lot of notes, now the businesses of these Chinese companies will be closed and all of them will return to their country. Local Indian companies have long been vocalizing the growing interference of China in this sector, saying it is a threat to security and in return, they are not allowed to do business at this level in the Chinese market.
अब जबकि चीन ने शीत युद्ध की शुरुआत कर ही दी है, तो पीएम मोदी भी पूरी तरह से तैयार हैं. तुम हमारे भारतीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालोगे, तो हम भारत से तुम्हारी अरबों रुपयों का व्यापार करने वाली कंपनियों को बाहर का रास्ता दिखाएँगे, जिससे एक-दो नहीं बल्कि लाखों चीनी नागरिकों की आजीविका का नुक्सान तो होगा ही, साथ ही चीनी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद भी हो जायेगी. भारत ने ऐसा कठोर फैसला लेकर मानो चीन को सीधी चुनौती दी है कि, आ जाओ, हम तैयार हैं.
Now that China has started the Cold War, PM Modi is fully prepared. If you will remove our Indian workers from the job, then we will show you the way out of the companies that have traded your billions of rupees from India, which will not only result in loss of livelihood of one or two million Chinese citizens but also the Chinese economy completely It will also get ruined. By taking such a tough decision, India has given a direct challenge to China that, come, we are ready.
SOURCE:thenamopress.com