गढ़चिरौली : 60 सालों से राज कर रही कांग्रेस ने देश में केवल तुष्टिकरण किया और बदले में हासिल की सत्ता का इस्तमाल देश में खुली लूट के लिए किया. देश के अंदर ही दुश्मन पनपते रहे, मगर कोंग्रेसी सत्ता के सुख भोगने में मशगूल रहे. मगर केवल चार सालों में पीएम मोदी ने देश के गद्दारों का सफाया शुरू कर दिया है. इसी को लेकर आयी एक बड़ी खबर ने देशभर को चौंका दिया है.
Gadchiroli: The Congress that has been ruling the state for 60 years only made excuses in the country and in return used the power achieved in the country for open loot. Within the country, the enemy continued to grow, but the Congressmen remained busy in the pleasures of power. But in just four years, PM Modi has started eliminating the traitors of the country. A big news about this has surprised the country.

तैरती हुई मिलीं नक्सलियों की लाशें
सुरक्षाबलों पर हमले करने वाले नक्सलियों के सफाये का मिशन पीएम मोदी ने चलाया हुआ है. इसी के चलते सी-60 फोर्स को नक्सलियों को खात्मे का अभियान सौंपा गया था. खबर है कि रविवार को नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद मंगलवार सुबह पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इंद्रावती नदी में 11 और नक्सलियों के शव इंद्रावती नदी में बहते मिले हैं.
Dead bodies of Naxalites found floating
PM Modi has launched the mission to wipe out the Naxalites who attacked the security forces. Due to this, the C-60 force was assigned the expulsion of the Naxalites. It is reported that on Sunday, after the encounter of the Maoists, on Tuesday morning, 11 bodies of Naxalites in the Indravati river in Gadchiroli district of Maharashtra were flowing in the Indravati river.
बता दें कि रविवार सुबह करीब 11 बजे महाराष्ट्र पुलिस को खुफिया जानकारी मिली, जिसके आधार पर उन्होंने गढ़चिरौली इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था. इस अभियान के दौरान अलग-अलग 2 मुठभेड़ हुईं, जिनमें कम से कम 27 नक्सली मारे गए. अब तक की इस सबसे बड़ी मुठभेड़ में नक्सल कमांडर साईंनाथ और सीनू भी ढेर हो गए. इन दो सफल ऑपरेशनों के बाद जवानों ने इसका जश्न मनाया और मशहूर डांसर सपना चौधरी के गाने पर जवानों ने डांस किया.

Let us know that on Sunday morning, at around 11 am, Maharashtra Police got intelligence, on the basis of which they started a search operation in Gadchiroli area. There were 2 separate encounters during this campaign, in which at least 27 Naxalites were killed. Naxal commanders, Sayindath and Seenu also got stuck in this biggest encounter till now. After the two successful operations, the jawans celebrated it and the dances performed by the famous dancer Sapna Chaudhary were performed by the jawans.
इससे पहले सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था. गौरतलब है कि रविवार को ही पुलिस ने 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए थे, जिनमें विभागीय समिति के दो सदस्य भी थे. न्यूज एजेंसी आईएएनस के अनुसार, मारे गए नक्सलियों का आंकड़ा अब 33 तक पहुंच गया है.
Earlier, the security forces claimed to have killed 16 Maoists. Significantly, on Sunday, the police had recovered 16 bodies of Naxalites, including two members of the departmental committee. According to the news agency IANS, the figure of the killed Maoists has now reached 33.

सी-60 फोर्स ने किए एनकाउंटर
इस मुठभेड़ में सी-6- फोर्स ने नक्सलियों को मार गिराया. सी-60 यानी क्रैक 60, जिसका गठन एटीएस चीफ के. पी. रघुवंशी ने 27 साल पहले किया था. रघुवंशी के मुताबिक, नक्सली आज किसी से सबसे ज्यादा डरते हैं तो इसी फोर्स से डरते हैं. मुठभेड़ वाली जगह से पुलिस को 12-बोर के लाइव कार्ट्रिज मिले. नक्सली अक्सर इस पैमाने की बंदूकें इस्तेमाल करते हैं.
C-60 Force Encounter
In this encounter, the C-6 force killed the Maoists. C-60 is Crack 60, which is formed by ATS Chief P. Raghuvanshi did 27 years ago. According to Raghuvanshi, if the Naxalites are afraid of anyone today, they are afraid of this force. Police get 12-bore live cartridges from the encounter place. Naxalites often use guns of this scale.
एनकाउंटर साइट पर मिली ये चीजें
मुठभेड़ की जगह पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी और भी शव बरामद हो सकते हैं. पुलिस के अनुसार, मारे गए गए नक्सलियों पर 76 लाख का इनाम था.
These things found on the Encounter site
The search operation is still on the spot of the encounter and speculation is being made that more bodies may still be recovered. According to the police, there was a reward of 76 lakhs on the killed Maoists.

गढ़चिरौली एसपी अभिनव देशमुख ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के लिए एक टीम गठित कर भेज दी गई है. मुठभेड़ में शामिल सुरक्षाबलों ने बताया कि कुछ नक्सली नदी में कूद गए थे और उन्हें तभी ट्रेस किया जा सकता था जब उनकी लाशें तैरकर पानी के ऊपर आ जातीं. हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि रविवार को दोपहर में मुठभेड़ खत्म हो जाने के बाद सुरक्षाबलों ने शवों के लिए जारी सर्च ऑपरेशन बंद क्यों कर दिया था.
Gadchiroli SP Abhinav Deshmukh said that a team has been formed for the search operation. The security forces involved in the encounter said that some naxalites had jumped into the river and they could only be traced when their dead bodies floated above the water. However, it has not been clear yet that after the encounter ended in the afternoon on Sunday, why did the security forces stop the continued operation for the dead bodies?
आमतौर पर जब नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होती है तो वे अपने मरे हुए लोगों तक को पुलिस की पहुंच में आने नहीं देते ताकि पुलिस अपने ऑपरेशन में कामयाब न हो. टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम सोमवार को 2:30 बजे से 5:30 बजे तक एनकाउंटर की साइट पर मौजूद थी, लेकिन कोई सर्च ऑपरेशन नहीं दिखा.
Generally, when encounter with the Maoists, they do not allow their dead people to come in the police reach so that the police are not successful in their operation. The Times of India team was present on Monday on the Encounter site from 2:30 pm to 5:30 pm, but no search operation was found.
मुठभेड़ साइट पर ऐसा दिखा मंजर
जानकारी के मुताबिक़ मुठभेड़ से पहले नक्सली नदी किनारे नहा-धो रहे थे. उसी वक़्त पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया और समर्पण करने के लिए कहा, मगर नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके जवाब में फाॅर्स ने कार्रवाई की और नक्सलियों की लाशें बिछा दी.
Encounter on the encounter site
According to the information, before the encounter, the Maoists were washing their nets on the banks of the river. At the same time, the police surrounded him and asked him to surrender, but the Maoists attacked the police. In response, Farace took action and laid the bodies of Naxalites.

ऑपरेशन के बाद नदी के किनारे पर उपयोग की गई साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश जैसे कई और सामान पड़े हुए थे. बर्तन और खाने-पीने की चीजें भी इधर-उधर बिखरी पड़ी मिलीं.
After operation, many other things like soap, toothpaste, toothbrush, used on the banks of the river were lying there. The dishes and food items were also scattered around.
घट रहा नक्सलियों का प्रभाव क्षेत्र
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पुलिस कुछ दिनों से राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. इस इलाके में ग्रामीणों और नक्सलियों के बीच अक्सर संघर्ष की खबरें आती हैं, इसलिए इलाके से नक्सलियों के सफाए के लिए पुलिस की तरफ से यह अभियान दो दिनों से चल रहा था. बताया जा रहा है कि देश में नक्सली गतिविधियों में कमी आई है और नक्सलियों का इलाका भी घटा है.
Impact area of falling naxalites
Significantly, the Maharashtra Police had been campaigning against the Maoists in Maoist-hit areas of the state for a few days. There are frequent reports of conflict between the villagers and the Maoists in this area, so the campaign was going on for two days from the police for the killing of the Maoists. It is being told that there has been a decline in naxal activities in the country and the area of Naxalites has also been reduced.
देश के नक्सल प्रभावित 126 जिलों में से सरकार ने 44 जिलों को नक्सल मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है. सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 35 से घटकर 30 रह गई है. बिहार और झारखंड के 5 जिले ज्यादा नक्सल प्रभावित टैग से मुक्त हो गए हैं.
Out of the 126 districts affected by the Naxalites, the government has declared 44 districts as Naxal-free area. The number of most Naxal-affected districts has come down from 35 to 30. Five districts of Bihar and Jharkhand have become more free from Naxal-affected tags.
जो काम कांग्रेस 60 वर्षों में ना कर सकी, वो काम पीएम मोदी ने केवल 4 वर्षों में कर दिखाया. सुरक्षाबलों पर हमले करने वाले देश के गद्दारों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है. आत्म समर्पण ना करने वाले नक्सलियों को सीधा ठोका जा रहा है. जिस तेजी से ऑपरेशन चल रहे हैं, उसे देखते हुए साफ़ है कि जल्द ही पूरा देश नक्सलवाद मुक्त हो जाएगा.
What Congress could not do in 60 years, that work was done by PM Modi only in 4 years. The traitors of the country attacking the security forces are being transported to their own ends. Naxalites who are not submitting themselves to surrender are being hit directly. Given the rapid operation that is underway, it is clear that soon the entire country will be free from Naxalism.
यह भी देखे
https://youtu.be/WE3MmmBzG4k
https://youtu.be/o9LQnPMci4I
Source Political Report