गुजरात मल्टीप्लेक्स असोसिएशन के डायरेक्टर, राकेश पटेल ने कहा, ‘हमने तय किया है कि हम पूरे गुजरात में यह फिल्म रिलीज नहीं करेंगे. सभी डरे हुए हैं, कोई भी मल्टीप्लेक्स इस नुकसान या परेशान नहीं उठाना चाहता.’
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भले ही ‘पैडमैन’ यानी अक्षय कुमार को मना कर अपनी फिल्म के सिंगल रिलीज होने का रास्ता साफ कर लिया हो, लेकिन उनकी मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई हैं. अब उनके ही गृहनगर गुजरात के मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ने यह घोषणा कर दी है कि वह गुजरात के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म रिलीज नहीं करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार गुजरात मल्टीप्लेक्स असोसिएशन के डायरेक्टर, राकेश पटेल ने कहा, ‘हमने तय किया है कि हम पूरे गुजरात में यह फिल्म रिलीज नहीं करेंगे. सभी डरे हुए हैं, कोई भी मल्टीप्लेक्स इस नुकसान या परेशान नहीं उठाना चाहता. आखिर हम यह नुकसान क्यों उठाएं?’
इस फिल्म का शुरुआत से ही जमकर विरोध हो रहा है. एक दिन पहले ही हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध के लिए लोगों को किसी भी हद तक जाने का एलान किया है. टी राजा ने एक वीडियो में कहा, ‘मैं लोगों से इस फिल्म का विरोध करने की विनती करता हूं. जो भी थिएटर यह फिल्म दिखाए, आप उसे आप तहस नहस कर दें, वहां आग लगा दें. आप यह कोशिश करें कि संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्टर को बुरी तरह नुकसान हो और कोई भी और निर्देशक इतिहास के साथ कभी छेड़छाड़ न करे.’
बता दें कि ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का विरोध देशभर में हो रहा है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे. यह पहली फिल्म है जिसमें भंसाली के साथ शाहिद कपूर काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म पर 4 राज्यों ने बैन लगा दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे देश में इस फिल्म की रिलीज को हरी झंडी मिल चुकी है.
और आपको ये भी बता दें की सुप्रीम कोर्ट के मिलार्ड के पास करोड़पति प्रोडूसर संजय लीला भंसाली ने याचिका लगायी, मिलार्ड के पास 3 करोड़ से ज्यादा केस पेंडिंग है, जिनकी 20-20 साल सुनवाई नहीं होती, पर भंसाली के केस को फटाफट सूना गया और भंसाली के पक्ष में 20 मिनट से भी कम समय में फैसला दे दिया गया
4 राज्यों ने भंसाली की फिल्म पद्मावत पर रोक लगाई थी सुप्रीम कोर्ट ने रोक को हटा दिया और कहा की फिल्म पुरे देश में दिखाई जानी चाहिए, अब सरकारों पर तो कोर्ट ने अपने आदेश की कॉपी चिपका दी, पर गुजरात में हिन्दुओ ने मिलार्ड और भंसाली दोनों को अपना जवाब दे दिया है
गुजरात में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन की बैठक हुई और सिनेमा हॉल के मालिकों ने भंसाली की फिल्म पद्मावत का बहिष्कार कर दिया, सिनेमा हॉल मालिकों ने ऐलान किया की वो भंसाली की फिल्म अपने सिनेमा हॉल में लगाएंगे ही नहीं, न लगेगी भंसाली की फिल्म और न ही इस बेहूदा फिल्म को कोई देखेगा
#BreakingNews गुजरात सिनेमाघर मालिकों ने कहा #पद्मावत गुजरात राज्य के सिनेमाघरों में नहीं दिखाएंगे। #लोकतंत्र_के_शूरवीर #लोकतंत्र_खतरे_में #करनी_सेना #KarniSena #Padmaavat
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) January 20, 2018
गुजरात आज़ादी के बाद से ही हिंदुत्व का सबसे प्रखर इलाका रहा है, अयोध्या में भी उत्तर प्रदेश से अधिक कारसेवक गुजरात के ही होते थे, और आज गुजराती हिन्दुओ ने मिलार्ड और भंसाली दोनों को जवाब दे दिया है, हिन्दुओ में एकता और जागरूकता आ ही रही है, भले हिन्दुओ को जातियों में कितना भी तोडा गया हो गुजरात में पर हिन्दुओ ने एकजुटता और स्वाभिमान का एक बार फिर परिचय दिया है
सिनेमा हॉल के मालिकों ने फ़िल्मी धंधे को नहीं बल्कि हिन्दू स्वाभिमान को महत्त्व दिया है, मीडिया के लोग भंसाली की फिल्म का समर्थन कर रहे है, बहुत से नेता भी भंसाली की फिल्म का समर्थन कर रहे है, ये समर्थन इसलिए कर रहे है क्यूंकि भंसाली ने करोडो रुपए का खर्च इनपर भी किया है, पर गुजराती सिनेमा हॉल मालिकों ने हिन्दू स्वाभिमान को झुकने नहीं दिया और भंसाली की बेहूदा फिल्म पद्मावत का बहिष्कार कर दिया
यह भी देखें :
https://youtu.be/LvTwV08DsAo
https://youtu.be/gxWa3r-mlh0
source zee news