विश्वनाथन आनंद ऐसा नाम है जो किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है| न सिर्फ हिन्दुस्तान में, बल्कि सारे विश्व में उनका इतना रसूख सिर्फ इसलिए नहीं है कि वे शतरंज के बेताज बादशाह रहे हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि उनका व्यक्तित्व एक अति सुलझे इंसान का है!
Viswanathan Anand is a name which is not an introduction to any introduction. Not just in India, but in all the world, he is not just because he is the uncaring ruler of chess, but also because his personality is of a very compact person!
ख़ुशी मनाने के मौके तो आनंद को अनगिनत बार मिले हैं, लेकिन बीतते वर्ष के इस अंतिम महीने की 28 तारीख उनके लिए और भी यादगार साबित हुई| इस दिन उन्होंने रूस के व्लादिमीर फेदोसीव को हराकर वर्ल्ड रैपिड चेस का खिताब अपने नाम किया| और ये इतना ख़ास इसलिए रहा, क्योंकि यहाँ उन्होंने 2013 में इसी प्रतिद्वंदी द्वारा मिली हार का हिसाब भी चुकता कर दिया!
Anand has met countless times on the occasion of celebrating happiness, but the 28th of this last year of the year has proved to be more memorable for him. On this day, he defeated Vladimir Fedosiv of Russia to name the World Rapid Chase. And this was so special, because here in 2013, they paid the account of the defeat given by this opponent!
और इस शानदार जीत के साथ आनंद ने न सिर्फ आलोचकों को करार जवाब दिया, बल्कि हमारा सर गर्व से ऊँचा भी किया| और फिर चला सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का दौर!
And with this glorious victory, Anand did not only answer the deal to the critics, but also lifted our head proudly. And then run the message of congratulations on social media!
हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री ने ख़ास तौर पर आनंद को सम्बोधित करते हुए ट्विटर पर बधाई दी| लेकिन जिस बात ने पुरे हिन्दुस्तान का दिल जीत लिया, वो था आनंद द्वारा मोदी कि ट्वीट पर दिया गया जवाब|
Our President and Prime Minister specially congratulated Twitter on the occasion and congratulated him on Twitter. But what made the whole of Hindustan win the heart was that Anand gave the answer given on Modi’s tweet.
पहले देखिये मोदी ने किस तरह आनदं को बधाई दी:
Congratulations @vishy64theking! You've proven your mettle time and again. Your tenacity inspires us. India is proud of your exemplary success at the World Rapid Chess Championship!
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2017
और ये सन्देश मिलते ही बिना कोई समय गवाएं आनंद ने ये शानदार जवाब देकर हम सब का दिल जीत लिया:
अब आप ही बताईये कि आपको कैसा लगा आनंद का ये जवाब? किसी भी सच्चे हिन्दुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाए, ऐसी बात उनके इस सादगी और ईमानदारी से भरे जवाब में जरूर थी|
Thank you sir. Its my privilege. Everytime I hear the anthem on the winners podium , that one moment you fight back your tears just watching the tri colour go up.
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) December 29, 2017
आपको बता दें कि आनंद के ये जीत इतने ख़ास मायने क्यों रखती है| दरअसल पिछले कुछ समय से कुछ ख़ास न कर पाने की वजह से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था| लेकिन अब इसमें कोई संदेह नहीं कि ऐसा शानदार खेल प्रदर्शन और जवाब पाकर सबके मुह बंद हो गये होंगे!
Let us tell you why these victories of joy are so special. In fact, because of not being able to do something special for some time, he had to face much criticism. But now there is no doubt that such a great game performance and answer will have stopped all the faces!
यह भी देखें:
https://youtu.be/aGHeWHD0uXg
https://youtu.be/xlRRjGN7n7U
source theindianvoice.com