नेहरू के कारण भारत से छिन गया “अक्साई चिन”
भारत-चीन के बीच हुए युद्ध में भारत की हार को नेहरू की विफलता तो कई लोग कहते आये हैं लेकिन सीआईए की ये रिपोर्ट पढ़कर तो आपकी आँखें ही फटी रह जाएंगी. आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने एक करोड़ से अधिक पुराने ‘गोपनीय’ दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं. सीआईए के इन दस्तावेजों के सामने आने के बाद फ्रांसीसी मूल के तिब्बत विशेषज्ञ “क्लाड अर्पी” ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि यदि नेहरू प्रशासन समय रहते सतर्क हो जाता तो चीन कभी “अक्साई चिन” भारत से नहीं छीन पाता.
Aksai Chin” disappeared from India due to Nehru
Many people have said that Nehru’s failure to defeat India’s defeat in the war between India and China, but after reading these reports of CIA, your eyes will be torn apart. Let us know that recently the US intelligence agency CIA has made more than 10 million old ‘confidential’ documents public. After coming out of these CIA documents, French-origin Tibet expert “Claude Arpi” has claimed in a report that if the Nehru administration becomes alert during the time, then China could never take away “Aksai Chin” from India.

सीआईए की चेतावनी को किया दरकिनार
“क्लाड अर्पी” की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारतीय सरकार को सीआईए की ओर से इस बारे में चेतावनी भी दी गयी थी लेकिन नेहरू की अक्ल पर पत्थर पड़े हुए थे इसलिए उन्होंने इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया. अर्पी के मुताबिक 1953 में सीआईए को पता था कि चीन अपनी सीमा पर भारी संख्या में सैनिक और निर्माण सामग्री जमा कर चुका था. इतना ही नहीं, 1957 में तो एक चीनी अखबार ने ये खबर तक छापी कि चीनी सरकार ने शिनजियांग और तिब्बत को जोड़ने वाली1200 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर लिया है, लेकिन नेहरू का ध्यान इस ओर नहीं गया.
Bypassing CIA’s Warning
According to the report of “Claude Arpi”, the Indian government was warned on behalf of the CIA but stones were laid on Nehru’s sentiment, so he did not take this warning seriously. According to Arpi, in 1953, the CIA knew that China had accumulated a large number of military and construction material on its border. Not only that, in 1957, a Chinese newspaper published it to the news that the Chinese government has built a 1200-kilometer long road connecting Xinjiang and Tibet, but Nehru’s attention did not go towards it.
चीन भारतीय इलाकों में सड़के बना रहा था, नेहरू आँखें मूंदे बैठे थे
सीआईए की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी अखबार कुआंग-मिंग जी-पाओ ने 6 अक्टूबर, 1957 को इस बारे में खबर छापी थी कि दुनिया के सबसे ऊंचे हाईवे शिनजियांग-तिब्बत हाईवे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अखबार ने ये भी बताया था कि इस हाईवे पर ट्रायल के लिए कई दिनों से ट्रक भी दौड़ रहे थे.
China was making roads in Indian territory, Nehru was sitting idle
According to the CIA report, Chinese newspaper Qiang-Ming-ji-Pao published a news on October 6, 1957 that the construction of the world’s tallest highway Xinjiang-Tibet Highway has been completed. The newspaper had also told that trucks were also running for several days for trial on this highway.
इतना ही नहीं तत्कालीन विदेश सचिव ने 1958 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू को इस सड़क के भारत के अक्साई चीन इलाके से होकर गुजरने के बारे में बताया तब भी नेहरू के कान पर जूँ तक नहीं रेंगी. नेहरू तो मानो अपनी ही दुनिया में खोये हुए थे या फिर उनमे रत्तीभर भी राजनीतिक समझ नहीं थी इसलिए उन्हें दिख ही नहीं रहा था कि उनकी नाक के नीचे क्या चल रहा था.
Not only this, when the then Foreign Secretary told about the passing of this road in the Aksai Chin area of India in 1958, when Nehru’s ears would not be lined up. Nehru was as if he was lost in his own world or there was no political understanding in him, so he could not see what was going on under his nose.
दो साल बाद होश आया नेहरू को
बाद में नेहरू ने 1959 में संसद ये बात स्वीकार भी कर ली कि चीन की ये सड़क भारतीय इलाके से होकर गुजरती है. क्लाड अर्पी के मुताबिक़ इस अत्यंत महत्वपूर्ण खबर को नेहरू तक पहुंचने में करीब दो साल लग गए. इन दो सालों में आईबी के तत्कालीन निदेशक बीएन मलिक को भी इस बात का एहसास तक नहीं हुआ कि चीन ने भारतीय इलाके “अक्साई चिन” में हाइवे बना लिया है.
Two years later, the senses came to Nehru
Nehru later accepted the Parliament in 1959 that this road of China passes through the Indian territory. According to Claude Arpi, it took almost two years to reach this extremely important news to Nehru. In these two years, the then IB director, BN Malik, did not even realize that China has made a highway in the Indian territory “Aksai Chin”.
चीन का हाईवे बन गया, उसके बनने की खबर भी छप गयी उसके भी करीब 5 महीने बाद 1958 में भारतीय विदेश सचिव सुबीमल दत्त ने नेहरू को बताया कि ऐसा लग रहा है कि चीन द्वारा बनाया गया 1200 किलोमीटर लंबा हाईवे भारत के अक्साई चिन से होकर गुजर रहा है.
China’s highway was created, the news of its formation was also printed, about five months later, in 1958, Indian Foreign Secretary Subimal Dutt told Nehru that it seems that the 1200 km long highway built by China is through Aksai Chin of India Passing.

राजनीतिक समझ का आभाव
हैरानी कि बात तो ये है कि नेहरू को इस बात का पता चलने के बाद भी उन्हें यही लगा कि चीन को इस हाईवे से कोई फायदा होगा ही नहीं. काफी जोर देने के बाद नेहरू ने दबे मन से इलाके के जमीनी निरीक्षण के लिए मंजूरी दी लेकिन अक्साई चिन के हवाई सर्वे को लेकर कोई उत्सुकता नहीं दिखाई. इतना सब होने के बाद नेहरू ने सुझाव दिया कि भारत चीन को अपना नक्शा भेज दे लेकिन अनौपचारिक तौर पर.
Lack of political understanding
Surprisingly, even after Nehru discovered this, he felt that China would not have any advantage over this highway. After a lot of emphasis, Nehru apologized for the land inspection of the area but there was no curiosity about Aksai Chin air survey. After all this, Nehru suggested that India send its map to China but informally
अंत में जब भारतीय सैनिक अक्साई चिन के जमीनी निरीक्षण के लिए गए तो चीनी सैनिकों ने उन्हें मार दिया. इतनी बड़ी घटना के होने के बाद भी 18 अक्टूबर 1958 को भारतीय विदेश सचिव ने चीनी राजदूत को केवल एक ‘अनौपचारिक नोट’ दिया, जिससे हालात पर कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ा.
Finally, when Indian soldiers went to Aksai Chin’s ground inspection, the Chinese soldiers killed them. Even after this huge incident, on October 18, 1958, the Indian Foreign Secretary gave only an ‘informal note’ to the Chinese ambassador, which did not make any difference to the situation.
नेहरू ने किया संसद को गुमराह
क्लाड ने अपनी इस रिपोर्ट में नेहरू पर भारत की संसद को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि 22 अप्रैल 1959 को सांसद बृज राज सिंह ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से संसद में सवाल किया कि चीन ने अपने नक्शे में भारतीय इलाके को चीन का हिस्सा दिखाया है, इस बारे में भारत सरकार क्या कर रही है? तो नेहरू ने जवाब दिया, ‘मैं माननीय संसद सदस्य को सुझाव दूंगा कि वो कभी हॉन्ग कॉन्ग तो कभी कहीं और छपी मीडिया रिपोर्ट पर ज्यादा ध्यान न दिया करें’.
Nehru did mislead Parliament
Claude also accused Nehru of misleading Parliament of India in his report. He wrote that on April 22, 1959, Parliamentarian Brij Raj Singh asked the media report in Parliament that China has shown Indian part of China in its map, what is the Government of India doing about it? Nehru replied, “I would suggest to the Honorable Parliament that he never paid more attention to Hong Kong and nowhere else on the media report.”
क्लाड ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अगस्त, 1959 में भारत के प्रधानमन्त्री नेहरू ने संसद में स्वीकार कर लिया कि चीन ने भारत के अक्साई चिन में सड़क बना ली है. यानी एक प्रकार से अक्साई चिन पर चीन की प्रभुसत्ता को नेहरू ने अपनी मौन स्वीकृति दे दी थी. चीन भारत पर कब्जे की योजनाएं बना कर उनपर अमल करता रहा और नेहरू अपनी अय्याशियों में खोये रहे. कहा जाता है कि उन्हें मिले भारत रत्न पुरस्कार के लिए अपना नाम उन्होंने खुद ही रिकमेंड कर दिया था.
Claude has written in his report that in August, 1959, Indian Prime Minister Nehru accepted it in Parliament that China had made a road in Aksai Chin of India. That is, in a way, Nehru gave his silence to China’s sovereignty on Aksai Chin. China continued to implement its plans to occupy India and Nehru lost its expenditure. It is said that he got his name for the Bharat Ratna award he got himself automatically.
यह भी देखे
https://youtu.be/1YmeDP0wOXs
SOURCENAME:POLITICALREPORT