नई दिल्ली : दिल्ली में राज्यसभा चुनावों के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है, लेकिन इस चुनाव में एकमात्र दावेदार आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. तीन सीटों पर होने जा रहे चुनावों के लिए 5 जनवरी तक नामांकन पर्च भरे जाएंगे. एक दावेदार के रूप में संजय सिंह का नाम आगे चल रहा था, लेकिन अब सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता भी इस दौड़ में शामिल हो गए हैं. गुप्ता ब्रदर्स का राज्य सभा की दौड़ में शामिल होने पर संजय सिंह हाशिए पर आ गए हैं|
New Delhi: Countdown has started for the Rajya Sabha elections in Delhi, but the only claimant in this election, the Aam Aadmi Party has not opened its cards yet. Nomination pills will be filled till January 5 for elections going to three seats. Sanjay Singh’s name was going on as a claimant, but now Sushil Gupta and ND Gupta have also joined the race. Sanjay Singh has been marginalized on the involvement of Gupta Brothers in the Rajya Sabha race.

अब जब संजय सिंह नहीं हैं तो ‘आप’ का तीसरा उम्मीदवार कौन होना, इस पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. उधर, राजनीतिक गलियारे में तीसरे उम्मीदवार के रूप में खुद पार्टी संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी तेजी से चल पड़ा है. पार्टी सूत्र बताते हैं कि पार्टी में उम्मीदवारी को लेकर जिस तरह से गुटबाजी उभर कर सामने आई है, उसे खत्म करने के लिए किसी और को राज्यसभा नहीं भेजकर अरविंद खुद ही दिल्ली की गद्दी छोड़ सकते हैं|
Now when Sanjay Singh is not there, the market of discussions on this is a hot topic for who will be the third candidate of AAP. On the other hand, the name of party coordinator and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal as the third candidate in the political corridor has also been running fast. Party sources say that the manner in which the factionalism has emerged about the candidature in the party, Arvind himself can not leave the throne of Delhi by sending someone else to the Rajya Sabha.
हालांकि अरविंद केजरीवाल बस नाम के ही दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. उनके पास कोई भी विभाग नहीं है. सारा काम पार्टी में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ही देख रहे हैं. अरविंद पहले भी कई बार इच्छा जता चुके हैं कि वह पार्टी को राष्ट्रीय स्तर खड़ा करने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में जाना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने दिल्ली में किसी भी जिम्मेदारी से खुद को मुक्त रखा है. ऐसा पहली बार है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोई भी विभाग नहीं है, वे बस नाम के ही मुख्यमंत्री हैं|
Although Arvind Kejriwal is the Chief Minister of the name of Delhi. They do not have any department. Chief Minister Manish Sisodia, who is the second largest party in the entire work party, is watching. Arvind has expressed his desire several times before that he wants to go to national politics to make the party national level, that is why he has kept himself free from any responsibility in Delhi. This is the first time that the Chief Minister of Delhi has no department, he is the Chief Minister of the name.

इससे पूर्व भी वह विभिन्न चुनावों में दिल्ली छोड़ कभी बनारस, कभी गुजरात, कभी हिमाचल तो कभी उत्तराखंड में पार्टी का मोर्चा संभालते रहे हैं. अब जब 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी भी इन चुनावों में ताल ठोकने की तैयारी कर रही है. 2014 के चुनावों में भी पार्टी ने बड़े पैमाने पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, लेकिन पंजाब को छोड़कर कहीं सफलता हाथ नहीं लगी. दिल्ली में तो आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर रही थी. उस समय अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगे थे कि अरविंद दिल्ली की चिंता छोड़कर देश की राजनीति में कूद पड़े, इसलिए उन्हें इस बात का खामियाजा भुगतना पड़ा था. पार्टी सूत्र बताते हैं कि इस बार इस तरह की आलोचनाएं ना उठें, इसलिए अरविंद खुद राज्यसभा जाकर वहां से राष्ट्रीय राजनीति की कमान संभालेंगे और आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियां करेंगे|
Even before that, he left Delhi in various elections, never went to Banaras, sometimes Gujarat, Himachal and then in Uttarakhand to take on the party’s front. Now that all the parties have started preparations for the 2019 Lok Sabha elections, in this case, the Aam Aadmi Party is also preparing to set the rhythm in these elections. In the 2014 elections, the party had raised its candidates on a large scale, but except for Punjab, it did not get much success. In Delhi, the Aam Aadmi Party was in second place. At that time, Arvind Kejriwal was accused of arguing that Arvind had left Delhi’s concerns and jumped into politics in the country, so he had to suffer the brunt of this. Party sources say that this time no such criticism should arise, so Arvind himself will go to the Rajya Sabha and take over the responsibility of national politics from there and prepare for the forthcoming Lok Sabha elections.
बता दें कि आम आदमी पार्टी से नेताओं में राज्यसभा जाने की होड़ सी मची हुई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा राजस्थान के प्रभारी कुमार विश्वास ने राज्यसभा को लेकर खुलकर बगावत कर दी है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी अरविंद के सामने खुद को राज्यसभा भेजने की मांग उठा चुकी हैं.
Let the leaders of the Aam Aadmi Party get a chance to go to Rajya Sabha. Senior party leader and in-charge of Rajasthan, Kumar Vishwas, has openly rebelled against the Rajya Sabha. Delhi Women’s Commission President Swathi Maliwal has also raised the demand of sending himself a Rajya Sabha to Arvind.

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में 66 पर ‘आप’ का कब्जा है. इसलिए राज्यसभा की तीन सीटों पर आप के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे. लेकिन पार्टी के अंदर होने वाले विरोध के कारण पार्टी को महज तीन नाम चुनने में पार्टी को गहन मंथन करना पड़ रहा है. आप की पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी आज बुधवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होंगे. वहीं इसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पांच जनवरी है|
In Delhi, there are 66 seats in AAP in 66 assembly seats. Therefore, your candidates will be elected unopposed in three seats in the Rajya Sabha. But due to the opposition within the party, the party has to churn the party in just three names to choose from. Your Political Affairs Committee today will announce its candidates on Wednesday. For the three seats of Rajya Sabha, elections will be held on January 16. The last date for filing nominations is January 5.
हालांकि अभी भी संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता के नाम पर चर्चा चल रही है. सुशील गुप्ता पंजाबी बाग क्लब के 25 साल से चेयरमैन हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में वह मोती नगर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए. उधर, एनडी गुप्ता चार्टेड अकाउंटेंट और दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हैं|
However, the names of Sanjay Singh, Sushil Gupta and ND Gupta are still under discussion. Sushil Gupta is the Chairman of the Punjab Bagh Club for 25 years. In the 2013 assembly elections, he contested on the Congress ticket from Moti Nagar, but lost. On the other hand, ND Gupta is the Chartered Accountant and Vice President of The Institute of Chartered Accountants of India.
पिछले कई दिनों से दिल्ली में राज्यसभा सीटों को लेकर चला आ रहा गतिरोध आज बुधवार को पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद समाप्त हो गया. दोपहर को पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने तीन उम्मीदवार संजय सिंह, एनडी गुप्ता और संजीव गुप्ता के नामों का ऐलान कर दिया. पार्टी के इस ऐलान के साथ ही कुमार विश्वास को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया. कुमार विश्वास अब आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा नहीं जा सकेंगे. बता दें कि दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होगा. 5 जनवरी तक नामांकन भरे जा सकेंगे.
The stalemate coming out of the Rajya Sabha seats in Delhi for the last several days has ended on Wednesday after the meeting of the party’s Political Affairs Committee. In the afternoon, the party announced the names of three candidates Sanjay Singh, ND Gupta and Sanjeev Gupta for the Rajya Sabha. With this announcement of the party, there was a break on speculation about Kumar Vishwas. Kumar Vishwas will not be able to attend the Rajya Sabha on behalf of Aam Aadmi Party. Let us say that for the three seats of Delhi from Delhi, the elections will be held on January 16. Nominations will be filled till 5th January
यह भी देखे:
https://www.youtube.com/watch?v=xlRRjGN7n7U
https://www.youtube.com/watch?v=aGHeWHD0uXg