कश्मीर : घाटी में एक तरफ भारतीय सेना के जवान सीमापार से आतंकवादियों से निपट रहे हैं और घाटी में मौजूद उन आतंकियों के टुकड़ों पर पलने वाले समर्थक पत्थरबाजों से भी निपट रहे हैं. हाल ही में बेहद गंभीर मामला सामने आया जब पत्थरबाजों ने सेना के जवान को ज़िंदा जलाने की कोशिश करी और सेना के 4 वाहनों में आग लगा दी.
Kashmir: On one hand, the Indian Army personnel are handling the terrorists from across the border and supporters on the pieces of those terrorists present in the valley are also dealing with stone makers. Recently, a very serious case came up when the stonebirds tried to burn the army personnel alive and set fire to the four vehicles of the army.
अपनी जान पर बनती देख जवानों को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी जिसमे अब तक तीन पत्थरबाज मारे जा चुके हैं. लेकिन इसके बदले में सीएम महबूबा मुफ़्ती ने सेना पर ही FIR दर्ज़ करवा दी. तो वहीँ अब सीएम साहिबा का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने एक और हैरतंअगेज़ एलान कर दिया है जिसे देख आज पूरा देश हैरान है.
Seeing their lives, soldiers were fired into self-defense in which three stone slabs have been killed so far. But in return CM Mehbooba Mufti filed FIR on the army. So now that CM Sahib does not even mind it, he has announced another surprise, which the entire country is surprised to see today.
सीएम महबूबा सरकार की मेहरबानी, 9730 पत्थरबाजों को किया माफ
अभी मिल रही बड़ी खबर के मुताबिक सीएम महबूबा मुफ़्ती ने बड़ा ही बेशर्मी भरा फैसला लिया है. कश्मीर में पिछले 10 सालों में भारतीय सेना के जवानों पर पथराव करने वाले 9730 पत्थरबाजों को सीएम महबूबा मुफ्ती ने माफ कर दिया है. सभी पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने को मंजूरी दी है. जिन लोगों के खिलाफ मामले वापस लिए जाने हैं उसमें पहली बार अपराध करने वाले लोग भी शामिल हैं. बता दें मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शुरू से ही पत्थर बरसाने वाले कश्मीर के युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने की हिमायत करती आ रही हैं.
CM Mehbooba’s Government, sorry for 9730 stone-makers
According to the big news now available, CM Mehbooba Mufti has taken a very shameless decision. CM Mehbooba Mufti has forgiven 9730 stone-bearers who pelted stones at Indian Army troops in Kashmir in the last 10 years. All stones have been approved to withdraw cases registered against them. People who are to be withdrawn for the first time include those who committed the crime for the first time. Let me tell you Chief Minister Mehbooba Mufti has been advocating not to take strict action against the youth of Kashmir who started rocks from the beginning.
सेना के जवानो के घावों पर रगड़ा नमक
एक तरफ सेना पर FIR दर्ज़ कर दी जाती है. इसका गुस्सा अभी देशभर में शांत भी नहीं हुआ था कि अब सेना के जवानो के घावों पर नमक रगड़ने का काम कर दिया गया है. ये पत्थरबाज एक whtsapp मैसेज पर आतंकवादी को अपना भाई बताते हुए सेना को घेरते हुए पत्थर बरसाना शुरू कर देते हैं. जिसके बाद मौका पा कर कई बार सेना के हाथ से खूंखार आतंकवादी निकल भी चुके हैं. ये पाकिस्तान और ISIS का झंडा लहराते हैं, सेना के बंकर पर हमला करते हैं.
Ragra salt on the wounds of army personnel
On one side the FIR is filed on the army. Its anger was not even calm in the country even now that the work of rubbing salt on the wounds of the soldiers was done. These stone-bearers, while describing the terrorists as their brothers on a whtsapp message, begin to rain stones while encircling the army. After that, many times the terrorists have also fled from the hands of the army. They waving the flag of Pakistan and ISIS, attack the army bunker.
महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि 1,745 मामले वापस लेने की कार्रवाई कुछ शर्तों पर निर्भर करेगी. वहीं, मामले की पड़ताल के लिए गठित समिति की सिफारिशों पर बाकी को माफी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 4,000 से अधिक लोगों को आम माफी देने की सिफारिश की है. ये लोग पिछले दो वर्षों में पथराव जैसी मामूली घटनाओं में शामिल रहे हैं.
वोटबैंक के लिए अंधे हुए नेता
बताइये पत्थरबाज़ी को ये लोग मामूली घटना बताते हैं. अपने वोटबैंक को बचाने के लिए आज हमरे देश के नेता इस कदर गिर चुके हैं कि ये सेना के जवानों की भी आहुति देने से पीछे नहीं हटते. कल ही सीएम महबूबा मुफ़्ती ने एक और बड़ी बात कही थी कि पीओके के लोगों को भी कश्मीर में आने दिया जाय. कश्मीर में पर्यटन को बढ़ाया जाय. यहाँ सीएम को उन कश्मीरी पंडितों की याद नहीं है जिन्हे उनके अपने घरों से भागने पर मज़बूर किया गया.
Blind leaders for votebank
Tell these stones to be a minor phenomenon. To save our vote bank, our country’s leaders have fallen in such a way that they do not wander from sacrificing the soldiers of the army. Tomorrow Mehbooba Mufti had said another big thing that people of PoK should also be allowed to come to Kashmir. Tourism should be increased in Kashmir. Here CM does not remember the Kashmiri scholars who were forced to flee from their homes.
मुफ्ती ने कहा कि वह पहली बार अपराध में शामिल लोगों के ब्योरे का खुलासा ऐसे लोगों और उनके परिवार की सुरक्षा की वजह से नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि 2016 और 2017 के बीच 3773 मामले दर्ज किये गए. इनमें 11 हजार 290 लोगों को गिरफ्तार किया गया है 233 का अब तक पता नहीं लगा है. गौरतलब है कि हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में काफी अशांति बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2016 में 2904 मामले दर्ज किये गए और 8570 लोगों को पथराव करने की घटनाओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया, वहीं 2017 में दर्ज मामलों की संख्या घटकर 869 हो गई. इस संबंध में 2720 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
कश्मीर : घाटी में एक तरफ भारतीय सेना के जवान सीमापार से आतंकवादियों से निपट रहे हैं और घाटी में मौजूद उन आतंकियों के टुकड़ों पर पलने वाले समर्थक पत्थरबाजों से भी निपट रहे हैं. हाल ही में बेहद गंभीर मामला सामने आया जब पत्थरबाजों ने सेना के जवान को ज़िंदा जलाने की कोशिश करी और सेना के 4 वाहनों में आग लगा दी.
Kashmir: On one hand, the Indian Army personnel are handling the terrorists from across the border and supporters on the pieces of those terrorists present in the valley are also dealing with stone makers. Recently, a very serious case came up when the stonebirds tried to burn the army personnel alive and set fire to the four vehicles of the army.
अपनी जान पर बनती देख जवानों को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी जिसमे अब तक तीन पत्थरबाज मारे जा चुके हैं. लेकिन इसके बदले में सीएम महबूबा मुफ़्ती ने सेना पर ही FIR दर्ज़ करवा दी. तो वहीँ अब सीएम साहिबा का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने एक और हैरतंअगेज़ एलान कर दिया है जिसे देख आज पूरा देश हैरान है.
Seeing their lives, soldiers were fired into self-defense in which three stone slabs have been killed so far. But in return CM Mehbooba Mufti filed FIR on the army. So now that CM Sahib does not even mind it, he has announced another surprise, which the entire country is surprised to see today.
सीएम महबूबा सरकार की मेहरबानी, 9730 पत्थरबाजों को किया माफ
अभी मिल रही बड़ी खबर के मुताबिक सीएम महबूबा मुफ़्ती ने बड़ा ही बेशर्मी भरा फैसला लिया है. कश्मीर में पिछले 10 सालों में भारतीय सेना के जवानों पर पथराव करने वाले 9730 पत्थरबाजों को सीएम महबूबा मुफ्ती ने माफ कर दिया है. सभी पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने को मंजूरी दी है. जिन लोगों के खिलाफ मामले वापस लिए जाने हैं उसमें पहली बार अपराध करने वाले लोग भी शामिल हैं. बता दें मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शुरू से ही पत्थर बरसाने वाले कश्मीर के युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने की हिमायत करती आ रही हैं.
CM Mehbooba’s Government, sorry for 9730 stone-makers
According to the big news now available, CM Mehbooba Mufti has taken a very shameless decision. CM Mehbooba Mufti has forgiven 9730 stone-bearers who pelted stones at Indian Army troops in Kashmir in the last 10 years. All stones have been approved to withdraw cases registered against them. People who are to be withdrawn for the first time include those who committed the crime for the first time. Let me tell you Chief Minister Mehbooba Mufti has been advocating not to take strict action against the youth of Kashmir who started rocks from the beginning.
सेना के जवानो के घावों पर रगड़ा नमक
एक तरफ सेना पर FIR दर्ज़ कर दी जाती है. इसका गुस्सा अभी देशभर में शांत भी नहीं हुआ था कि अब सेना के जवानो के घावों पर नमक रगड़ने का काम कर दिया गया है. ये पत्थरबाज एक whtsapp मैसेज पर आतंकवादी को अपना भाई बताते हुए सेना को घेरते हुए पत्थर बरसाना शुरू कर देते हैं. जिसके बाद मौका पा कर कई बार सेना के हाथ से खूंखार आतंकवादी निकल भी चुके हैं. ये पाकिस्तान और ISIS का झंडा लहराते हैं, सेना के बंकर पर हमला करते हैं.
Ragra salt on the wounds of army personnel
On one side the FIR is filed on the army. Its anger was not even calm in the country even now that the work of rubbing salt on the wounds of the soldiers was done. These stone-bearers, while describing the terrorists as their brothers on a whtsapp message, begin to rain stones while encircling the army. After that, many times the terrorists have also fled from the hands of the army. They waving the flag of Pakistan and ISIS, attack the army bunker.
महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि 1,745 मामले वापस लेने की कार्रवाई कुछ शर्तों पर निर्भर करेगी. वहीं, मामले की पड़ताल के लिए गठित समिति की सिफारिशों पर बाकी को माफी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 4,000 से अधिक लोगों को आम माफी देने की सिफारिश की है. ये लोग पिछले दो वर्षों में पथराव जैसी मामूली घटनाओं में शामिल रहे हैं.
वोटबैंक के लिए अंधे हुए नेता
बताइये पत्थरबाज़ी को ये लोग मामूली घटना बताते हैं. अपने वोटबैंक को बचाने के लिए आज हमरे देश के नेता इस कदर गिर चुके हैं कि ये सेना के जवानों की भी आहुति देने से पीछे नहीं हटते. कल ही सीएम महबूबा मुफ़्ती ने एक और बड़ी बात कही थी कि पीओके के लोगों को भी कश्मीर में आने दिया जाय. कश्मीर में पर्यटन को बढ़ाया जाय. यहाँ सीएम को उन कश्मीरी पंडितों की याद नहीं है जिन्हे उनके अपने घरों से भागने पर मज़बूर किया गया.
Blind leaders for votebank
Tell these stones to be a minor phenomenon. To save our vote bank, our country’s leaders have fallen in such a way that they do not wander from sacrificing the soldiers of the army. Tomorrow Mehbooba Mufti had said another big thing that people of PoK should also be allowed to come to Kashmir. Tourism should be increased in Kashmir. Here CM does not remember the Kashmiri scholars who were forced to flee from their homes.
मुफ्ती ने कहा कि वह पहली बार अपराध में शामिल लोगों के ब्योरे का खुलासा ऐसे लोगों और उनके परिवार की सुरक्षा की वजह से नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि 2016 और 2017 के बीच 3773 मामले दर्ज किये गए. इनमें 11 हजार 290 लोगों को गिरफ्तार किया गया है 233 का अब तक पता नहीं लगा है. गौरतलब है कि हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में काफी अशांति बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2016 में 2904 मामले दर्ज किये गए और 8570 लोगों को पथराव करने की घटनाओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया, वहीं 2017 में दर्ज मामलों की संख्या घटकर 869 हो गई. इस संबंध में 2720 लोगों को गिरफ्तार किया गया.