15/16 मई की रात को हुआ था आरुषि तलवार का मर्डर, वंदना तलवार से पत्रिका की खास बातचीत ” On 15/16 May, Aarushi Talwar’s Murder, special talk from Vandana Talwar,
नोएडा : आपको आरुषि तलवार के बारे में तो जरूर पता होगा। आज से नौ साल पहले 15/16 मई 2008 की रात को 14 साल की आरुषि तलवार की उसके घर में ही बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इतने साल बीतने के बाद और तलवार दंपति को सजा मिलने के बावजूद आरुषि-हेमराज मर्डर केस का राज अब तक छुपा हुआ है।
Noida: You will definitely know about Aarushi Talwar. Nine years ago on the night of 15/16 May 2008, 14-year-old Aarushi Talwar was brutally assassinated in her house. Despite the years passed and the punishment of Talwar couple, the secret of the Aarushi-Hemraj murder case is still hidden.
सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार में डेंटिस्ट डॉ. राजेश तलवार और डॉ. नुपूर तलवार अपनी 14 साल की बेटी आरुषि तलवार के साथ रहते थे। आरुषि डीपीएस में नौवीं में पढ़ती थी। 15/16 मई 2008 की रात को उनके घर में आरुषि का मर्डर हो गया। पहले तो शक उनके नौकर हेमराज पर गया, पर बाद में उसका शव भी टेरेस से मिला। उसके बाद शक तीन युवकों पर गया लेकिन उनको भी क्लीन चिट दे दी गई।
Dentist Dr. Rajesh Talwar and Dr. Nupur Talwar lived together with their 14-year-old daughter Aarushi Talwar in the Vishal Vihar area of Sector-25. Aarushi studied in DPS in Ninth. On 15/16 May 2008, Aarushi was killed in his house. First, the suspect went to his servant Hemraj, but later his body was found in the terrace. After that the suspicion went to three young men but they were given a clean chit.

बाद में सीबीआई कोर्ट ने आरुषि के पैरेंट्स राजेश तलवार और नुपूर तलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। वे अपने निर्दोष होने की लड़ाई जेल से ही लड़ रहे हैं। आरुषि हत्याकांड पर एक किताब और फिल्म आ चुकी है। इसके बाद लोगों में केस को लेकर जागरूकता बढ़ी है। मामले पर छपी किताब ने भी केस की कुछ चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया है। आरुषि की आंटी वंदना तलवार ने पत्रिका से बातचीत में केस से जुड़ी कुछ ऐसी बातें साझा की, जो कम ही लोग जानते हैं।
Later, CBI court sentenced Aarushi’s parents Rajesh Talwar and Nupur Talwar to life imprisonment. They are fighting for their innocence from the jail itself. A book and film has come on the Aarushi murder. After this there has been increased awareness among the people about the case. The book printed on the case has also revealed some shocking things about the case. Aarushi’s aunt Vandana Talwar shared some things related to the case with the magazine, which few people know.

1. सीबीआई की दूसरी टीम के जांच अधिकारी एजीएल कौल लगातार सीबीआई की ओडीआई लिस्ट में थे। ओडीआई का अर्थ है आफिसर आफ डाउटफुल इंटीग्रिटी। ऐसे अफसर जिनकी ईमानदारी पर शक हो।
1. The CBI’s second team investigating officer, AGL Kaul was consistently in the CBI’s ODI list. ODI means Officer of Doubtful Integrity. The officers whose suspicions are skeptical.
2. सीबीआई की दूसरी टीम तलवार दंपति को पसंद नहीं करती थी। एजीएल कौल नुपूर तलवार को पसंद नहीं करते थे। नुपूर निडर थीं और बेबाकी से अपनी बात रखती थीं। ये व्यवहार कौल को कभी पसंद नहीं आया।
2. The second team of the CBI did not like the Talwar couple. AGL Kaul did not like Nupur Talwar Nupur was fearless and kept quiet about his words. This behavior did not like Kaul.
3. नुपूर और उनके पिता की कौल के साथ कई बार कहासुनी भी हुई। जाहिर है वह इसके आदि नहीं थे। इसके बाद कौल ने सीबीआई की पहली टीम की सारी थ्योरी पलट कर रख दिया।
3. Nupur and his father, Kaul, have been confronted many times. Obviously he was not his etc. After this, Kaul retreated the entire theory of the CBI’s first team.
4. किताब के अनुसार, गांधीनगर एफएसएल लैब के उपनिदेशक एमएस दहिया ने ही साबरमति एक्सप्रेस में लगी या लगाई गई आग की जांच की थी। उन्होंने थ्योरी दी थी कि ट्रेन में आग बाहर से नहीं भीतर से किसी ने लगाई थी। यहां उन्होंने पुरानी थ्योरी को पलट दिया था। ठीक इसी तरह दहिया ने आरुषि केस की पहली थ्योरी भी पलट कर रख दी। दहिया केस में दोबारा से सेक्स एंगल ले आए थे|
4. According to the book, MS Dahiya, the Deputy Director of Gandhinagar FSL Lab, had examined the fire that was used in the Sabarmati Express or installed. He gave the theory that the fire did not fire in the train, but from the inside. Here he overturned the old theory. In the same way, Dahiya also reversed the first theory of Aarushi case. Dahiya had sex sex again in the case.
5. हेमराज का फोन किसने उठाया। वह पंजाब कैसे पहुंचा। इस मामले की जांच कतई नहीं की गई।
5. Who raised the phone of Hemraj? How he reached Punjab This case has not been investigated.
6. ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफिक टेस्ट डॉ. वाया ने किए। उन्होंने कहा, ऐसा कोई संकेत नहीं मिला जिससे लगता हो कि राजेश और नुपूर तलवार आरुषि या हेमराज के कत्ल से किसी भी तौर पर सीधे या अपरोक्ष रूप से ताल्लुक रखते हों।
6. Brain Mapping and Polygraphic Test by Dr. Via He said, there is no indication of this, that it seems that Rajesh and Nupur Talwar are in any way directly or indirectly related to the killing of Aarushi or Hemraj.
7. डॉ. वाया के अनुसार, नौकरों पर किए गए टेस्ट के नतीजों से साफ जाहिर है कि वह घटना में लिप्त थे। लेकिन सीबीआई की दूसरी टीम ने नौकरों से खास पूछताछ नहीं की।
7. According to Dr. Via, the results of the test done on the servants clearly show that they were involved in the incident. But the second team of the CBI did not make special inquiries from the servants.
8. डॉ. दोहरे और डॉ. नरेश राज ने पहले कहा कि आरुषि के प्राइवेट पार्ट में कुछ भी असामान्य नहीं मिला, लेकिन जांच कौल के हाथों में जाते ही दोनों के बयान बदलने लगे।
8. Dr. Dual and Dr. Naresh Raj earlier said that nothing was found in the private part of Aarushi’s body but after the investigation, the statements of both of them began to change.
9. इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया गया कि आरुषि की लाश का पोस्टमॉर्टम करने से पहले डॉ. दोहरे ने कभी किसी महिला के शरीर का पोस्टमार्टम नहीं किया था। उनको महिला शरीर के पोस्टमार्टम का अनुभव नहीं था।
9. No one was given any attention that Dr. Dual never did post-mortem of any woman’s body before posting of Aarushi’s corpse. They did not have experience of postmortem of female body.
10. डॉ. दोहरे और डॉ. नरेश राज ने पहले कहा था कि हत्या खुखरी से की गई हो सकती है। खुखरी कृष्णा के कमरे से मिली थी। इसकी जांच को फॉलो नहीं किया गया।
10. Dr. Dual and Dr. Naresh Raj had earlier said that the murder can be done with Khukri. Khukhri was found in Krishna’s room. Its investigation was not followed.
11. कौल ने खुखरी की जगह डाॅक्टरी यंत्र और गोल्फ स्टिक को हत्या का हथियार बना दिया। कौल ने हत्या के हथियारों को कई बाद बदला।
11. Kaul made the weapon of killing a doctor and a golf stick instead of Khukhri. Kaul changed the weapons of murder after many.
12. दहिया के मुताबिक, आरुषि और हेमराज की हत्या एक कमरे में हुई, लेकिन कातिल ने हेमराज का खून साफ किया और आरुषि का नहीं। ये अपने आप में एक मजाक है।
12. According to Dahiya, Aarushi and Hemraj were killed in a room, but the murderer cleaned Hemraj’s blood and not Aarushi’s. This is a joke in itself.
13. तथ्य ये था कि आरुषि के कमरे से हेमराज का खून, डीएनए या वीर्य या किसी अन्य तरीके का जैविक द्रव्य नहीं मिला।
13. The fact was that there was no biological material of Hemraj’s blood, DNA or semen or any other method from Aarushi’s room.
14. कौल किस तरह बयान दर्ज कराते थे, इसकी बानगी ये है कि 16 अक्टूबर 2010 को जब कौल ने तलवार के ड्राइवर उमेश को पूछताछ के लिए बुलाया तो उमेश रोता हुआ कान के फटे पर्दे के साथ बाहर आया। कौल ने उस दिन अंग्रेजी में बयान दर्ज किए और उमेश को अंग्रेजी नहीं आती थी।
14. How did Kaul register the statement, the fact is that on October 16, 2010, when Kaul called Talwar’s driver Umesh for questioning, Umesh came out with a torn ears of crying ears. Kaul filed a statement in English on that day and Umesh did not come to English.
15. सीबीआई ने अवैध तरीके से जीमेल पर एक आईडी बनाई।hemraj.jalvayuvihar@gmail.com मेल आईडी से राजेश तलवार को समन भेजे जाते थे, जबकि कायदे से सीबीआई को आधिकारिक मेल आईडी प्रयोग करनी चाहिए थी।
15. The CBI illegally created an ID on Gmail.Hemraj.jalvayuvihar@gmail.com was sent summons to Rajesh Talwar from the mail id, whereas the law should have used the official mail id to the CBI.
खबर है कि जेल से रिहा होने के बाद तलवार दंपति सबसे पहले नोएडा के सेक्टर 71 स्थित साईं मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद दोनों आरुषि के नाना के घर पर जाएंगे. आरुषि के नाना वीजे चिटनिस ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि राजेश और नूपुर को देर से सही लेकिन इंसाफ मिला है. मैं बहुत खुश हूं, वो जेल से छूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरुषि के लिए न्याय का इंतजार है. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को तलवार दंपति को ये कहते हुए बरी कर दिया था कि परिस्थितियां और सबूत उन्हें दोषी सिद्ध करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं|
It is reported that after being released from jail, the Talwar couple will be first to visit Darshan in Noida’s Seen Temple in Sector 71. After this the two will go to the house of Aarushi’s maternal grandfather. Aarushi’s grandfather, VJ Chitnis, in an exclusive interview with the media, said that Rajesh and Nupur got late but got justice. I am very happy, they are exempt from jail. He said that awaiting justice for Aarushi is awaiting justice. It is worth noting that the High Court acquitted the Talwar couple on Thursday (October 12th) saying that the circumstances and evidence are not sufficient to convict them.

ऐसी भी खबर है कि जेल से रिहा होने के बाद तलवार दंपति नोएडा के जलवायु विहार स्थित अपने घर में नहीं जाएंगे क्योंकि अब वहां कोई और रहता है. तलवार दंपति के जेल जाने के बाद से यह घर किराए पर दे दिया गया है. खबर है कि राजेश और नूपुर तलवार दिल्ली के हौजखास स्थित अपने घर जाएंगे. वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे है कि नूपुर और राजेश तलवार नूपुर के पिता के घर भी जा सकते हैं जो कि जलवायु विहार के पास ही कहीं रहते है|
There is also the news that after being released from jail, the Talwars will not go to their house in Noida’s climate vigil, because now there is no other person there. This house has been rented since Talwar couple went to jail. It is reported that Rajesh and Nupur Talwar will go to their home in Hauzkhas, Delhi. At the same time, it is being speculated that Nupur and Rajesh Talwar can go to the house of Nupur’s father, who live somewhere near Vishal Vihar.
https://youtu.be/McKRV_312_s
source : patrika.com