नई दिल्ली : राहुल गाँधी को कब क्या और कैसे बोलना है उन्हें कुछ नहीं पता. अभी कर्णाटक में राहुल ने मैसूर की शाही टोपी पहनने से मना कर दिया था. उसके बाद NCC के स्टूडेंट ने जब NCC के बारे में पूछा तो वे जवाब नहीं दे पाय. उसके बाद अभी 4 घंटे के उपवास से पहले छोले भठूरे खाने की तसवीरें वायरल हो गयी थी. लेकिन इस बार पियूष गोयल पर आरोप लगाने के चक्कर में राहुल ने शिरडी का अपमान करके साईं बाबा के भक्तों को नाराज़ कर दिया है.
New Delhi: When and how does Gandhi Gandhi have to speak, they do not know anything. Right now in Karnataka, Rahul refused to wear the royal hat of Mysore. After NCC students asked about the NCC, they would not answer. After that, pictures of eating Chhole bhaytur before 4 hours of fasting became viral. But this time, in the wake of allegations against Piyush Goyal, Rahul has insulted Shirdi and has offended the devotees of Sai Baba.

अभी मिल रही ताज़ा खबर के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर आरोप लगाने वाले उनके ट्वीट में ‘शिरडी’ शब्द को लेकर शिरडी के श्री साईबाबा संस्थान ने कड़ी आपत्ति जताई है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में घोटालों पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि “शिरडी के चमत्कारों” की कोई “सीमा” ही नहीं.
According to the latest news now, Congress President Rahul Gandhi has once again got into controversy. In his tweet alleging Union Minister Piyush Goyal, Mr. Saibaba Institute of Shirdi has expressed strong objection to the word ‘Shirdi’. Rahul Gandhi, while accusing the scams in his tweets, had written that there is no “boundary” of “Shirdi miracles”.
राहुल गाँधी के इस ट्वीट में विश्व प्रसिद्ध श्री साईबाबा संस्थान, शिरडी काफी नाराज है. जिसके बाद खुद संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश हवारे ने ट्वीट किया है कि “राहुल जी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच शिरडी को खींचना बहुत दर्दनाक है. इससे देश-विदेश के साई भक्तों को बहुत ठेस पहुंची है. सभी साई भक्तों की ओर से हम इसकी निंदा करते हैं. इस अपमान के लिए साई भक्तों से आपको माफी मांगनी चाहिए.”
In this tweet of Rahul Gandhi, the world famous Sri Saibaba Institute, Shirdi is very angry. After which, Suresh Haware, chairman of the institute itself, tweeted, “It is very painful to draw Shirdi between Rahulji’s political accusation and reaction. This has caused much sadness to the Sai devotees of the country and abroad. On behalf of all Sai devotees, we condemn it. You should apologize to the Sai devotees for this insult. ”

राहुल गाँधी ने अब तक अपने किये गए शर्मनाक ट्वीट पर माफ़ी नहीं मांगी है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल को जमकर लताड़ना ज़रूर शुरू कर दिया है.कई लोगों ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष को धर्म में कतई विश्वास नहीं है, यही वजह है कि वो हमेशा ऊलजलूल बातें करते रहते हैं। देखिए लोगों ने किस तरह की प्रतिक्रिया दी है.
Rahul Gandhi does not necessarily believe in the far religion has not asked for forgiveness on their unused embarrassing tweet but people on social media is said to have multiple people tweeted began Sure fiercely clapperclaw Gandhi Congress president, That The reason is that they always talk freely. See how people have reacted.
समीर यादव नाम के शख्स ने लिखा “राहुल गाँधी मूर्खता की पराकाष्ठा पर पहुंच गया है साईं बाबा और उनके भक्तों का अपमान इसलिए कर रहा है क्योंकि इसे पता है कि यह मूर्ख हम भारतीयों को जाति धर्म में बांटकर राज कर सकता है ”
Sameer Yadav wrote, “Rahul Gandhi has reached the peak of foolishness
Sai Baba and his devotees are insulting because they know that this fool can rule us by dividing the Indians into caste religion ”
विवेक कुमार सिंह ने राहुल बाबा को शिरडी जाने की सलाह देते हुए लिखा है “शिरडी जाओ राहुल तुम्हें सद्बुद्धि मिलेगी।”
प्रशांत दीक्षित ने लिखा है “ये राहुल गांधी अपनी घटिया और गंदी राजनीति में बार बार हिन्दू धर्म को क्यों बीच में ले आता है?क्या बिना धर्म को लाए इसकी घिनौनी राजनीति नहीं चल सकती?अगर किसी और धर्म का नाम लिया होता तो इसके खिलाफ लाखों फतवे निकल गए होते और ये अपने ‘PIDDI’ के साथ जगह जगह नाक रगड़ रहा होता।”

Vivek Kumar Singh, while advising Rahul Baba to go to Shirdi, has written, “Shirdi go Rahul, you will get goodwill.”
Prashant Dixit wrote “These Rahul Gandhi why Hinduism repeatedly in poor and dirty politics get in the middle? Can not it disgusting politics brought up without religion? If anyone else would have the name of religion against it Millions of fatwas would have gone and would have been rubbing the nose in place with their ‘PIDDI’. ”
तो वहीँ अभी हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने चार संतों को मंत्री का दर्जा प्रदान किया था. मध्य प्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में पौधारोपण और जल संरक्षण संबंधी मामलों के लिए एक विशेष समिति गठित की है. राज्य सरकार का यह निर्णय साधु संतों को सम्मान देने के साथ ही वृक्षारोपण, जल संरक्षण के साथ स्वच्छता जैसे सामाजिक और पर्यावरणीय सरोकारों से जुड़े मामलों पर संतों का साथ लेने की एक कोशिश है . क्योंकि समाज में हमारे संत अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन हिंदू विरोध की नीति पर चल रही कांग्रेस को यह बात रास नहीं आई.

So recently, the Madhya Pradesh government recently granted the status of the minister to the four saints. The Madhya Pradesh government has constituted a special committee for plantation and water conservation issues in the coastal areas of Narmada river. The state government’s decision hermit saints respect to the same plantation, such as social hygiene with water and try to pick up with the Saints on matters relating to environmental concerns. Because our Saints play an important role in society. But the ongoing Congress on the policy of Hindu opposition did not come to the fore.
सरकार के इस सकारात्मक और रचनात्मक पहल की प्रशंसा करने के बजाय कांग्रेस ने उल्टा साधु-संतों का अपमान किया. कांग्रेस पार्टी की नेता खुशबू सुंदर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इस कदम का उपहास उड़ाते हुए नगा साधुओं की एक तस्वीर डालते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में कुछ दिनों में यही दृश्य देखने को मिलेगा.

Instead of praising the government’s this positive and constructive initiative, the Congress insulted the uplifted saints and saints. Congress has a tweet Party fragrance Beautiful which he wrote to take a picture of the Naga sadhus mocked the move that will see the same scene in a few days in the state assembly.
यह भी देखे
https://youtu.be/Uzs16fYnw1k
https://youtu.be/VxtYK7YXsQ8
SOURCE POLITICAL REPORT