भारत में यूँ तो कई ऐसी बातें हैं जिनसे मुझे खासा लगाव है लेकिन अगर आप मुझसे भारत की एक ऐसी बात के बारे में पूछे जिसपर मुझे हमेशा से गर्व रहा है और आखिरी सांस तक रहेगा तो यकीनन मेरा जवाब होगा भारतीय सेना. मुझे पता है कि आप भी भारतीय सेना पर काफी गर्व करते होंगे क्योंकि वो हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाकर हमारी सुरक्षा करते हैं लेकिन मेरी वजह इसके अलावा कुछ और भी है. दरअसल मैंने भारतीय सेना के कई रूप देखें हैं और कहने में कोई झिझक महसूस नहीं होता ये कहने पर कि मुझे भारतीय सेना के हर रूप से उतना ही प्यार और उसके लिए उतना ही सम्मान है.
There are so many things in India that I have a lot of attachment but if you ask me about a thing of India which is always proud of me and remains till the last breath, then my answer will definitely be the Indian Army. I know that you too should be very proud of the Indian Army because they protect us by putting our lives in the way of our security, but my reasons are anything other than that. In fact, I have seen many forms of Indian Army and do not feel hesitant in saying that I have the same respect for every form of Indian Army and the same respect for him

ऐसे में इसी भारतीय सेना का आज हम आपको एक ऐसा रूप दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आप भी मानेंगे कि भारतीय सेना का सिर्फ फौलादी जिगर ही नहीं है बल्कि बच्चों जैसा मासूम और ममतामयी दिल भी है. कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकी को भारतीय सेना ने जिंदा पकड़ा है. इस आतंकी की उम्र 17 साल है और नाम जबिउल्ला एजाज हमजा.
In this way, today we are going to show you a form of this Indian army which after seeing you will believe that there is not only the steely liver of the Indian army, but also the innocent and heart-felt heart of children. It was only a few days ago that there was news that a terrorist was captured alive by the Indian Army in Kupwara district of Jammu and Kashmir. The terrorist is 17 years old and the name Zaibullah Ejaz Hamza
शायद हम आप सही से समझ ना पाएं कि एक जिंदा आतंकी पकड़ना कितनी बड़ी बात होती है. सरल शब्दों में बताएं तो एक जिंदा बम डिफ्यूज करने जैसी बात होती होगी किसी आतंकी को जिन्दा पकड़ना..ऐसे में हमजा को भी पकड़ कर सेना ने एक जिंदा बम ही डिफ्यूज किया है. सेना ने हमजा को पकड़ा तो उससे थोड़ी बातचीत/पूछताछ की. इसी दौरान हमजा ने सेना के शेरदिल जवानों से कहा, “मुझे प्यास लगी है थोड़ा पानी मिलेगा?” जिसके जवाब में सेना ने..
Perhaps we can not realistically understand that holding a living terrorist is so big. In simple words, it would be a matter of defusing a living bomb, catching a terrorist alive. In such a situation, the army has defused a live bomb. When the army caught Hamza, he interrogated him / interrogated. During this time, Hamza said to the soldiers of the army, “I am thirsty, will you get some water?” In response to the army.
बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठेगा कि एक आतंकी ने पानी माँगा तो सेना ने क्या किया होगा. तो इसका जवाब हम आपको बताते हैं. दरअसल जैसे ही हमजा ने सेना के जवानों से पानी माँगा तो जवानों ने ना सिर्फ हमजा को पानी की बोतल थमाई बल्कि साथ में बिस्कुट का पैकेट भी दिया. हमजा ने पानी पिया और बिस्कुट खाया. इस दौरान जवान हमजा को घेरकर खड़े थे. जब हमजा पानी पी चुका तब जवानों ने अपना सवाल-जवाब दोबारा शुरू किया.

These questions will arise in the minds of many people that if a terrorist demands water then what will the army do? So, we tell you the answer. Actually, as soon as Hamza asked for the troops from the army, the jawans not only gave Hamza a bottle of water but also packed a biscuit pack. Hamza ate drinking water and biscuits. During this time the soldiers were surrounded by Hamza. When Hamza drank water, the soldiers started their question-answer again.
हालाँकि सेना के इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने तरह तरह के सवाल पूछे जैसे कि, “हमजा का हाथ कैसे टूटा है? अगर पानी पिलाने की हमदर्दी है तो सेना ने उसका हाथ क्यूँ तोड़ा?” “जवान इस मौके का वीडियो क्यूँ बना रहे हैं?” “अगर हमजा आतंकी है तो उसे पानी क्यूँ पिलाया जा रहा है?” वगैरह वगैरह. इन सब सवालों का जवाब हम आपको देते हैं.
However, after watching this video of the army, many people asked different kinds of questions such as, “How Hamza’s hand is broken? If the people are sympathetic to water, why did the army break his hand? “Why are the soldiers making the video of this spot?” “If Hamza is a terrorist, then why is she drinking water?” Etc. We give you the answer to all these questions.
“हमजा का हाथ कैसे टूटा है? अगर पानी पिलाने की हमदर्दी है तो सेना ने उसका हाथ क्यूँ तोड़ा?”
इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करने वाले एक पत्रकार ने बताया है कि, “हमजा के हाथ में नज़र आने वाला फ्रैक्चर अभी का नहीं है. दरअसल इस बार पकड़े जाने से पहले मार्च के महीने में भी हमजा सेना के हाथ चढ़ते-चढ़ते रह गया था. उसी दौरान हमजा को चोट आई थी. सेना ने उसकी इसी हालत के मद्देनजर उसे पानी और बिस्कुट दिया.”
“How is Hamja broken? If there is the sympathy of drinking water, why did the army break his hand? ”
A journalist who shares this video on his twitter account has said that “The fracture that Hamah has seen in hand is not yet. In fact, in the month of March before being caught this time, Hamza had climbed the hands of the army. At the same time, Hamza was hurt. Army gave her water and biscuits in view of her

“जवान इस मौके का वीडियो क्यूँ बना रहे हैं?”
लोगों के इस सवाल का जवाब देते हुए पत्रकार ने बताया है कि, “जिस वक़्त ये आतंकी सेना के हत्थे चढ़ा उस वक़्त उसने दावा किया था कि उसके पास कोई हथियार नहीं है. ऐसे में किसी भी पकड़े गए आतंकी का पहला बयान काफी मायने में रखता है. ऐसे में सेना वही रिकॉर्ड कर रही थी. इस समय सेना के पास कोई कैमरा भी नहीं होता है ऐसे में जायज़ है कि वो फोन में ही रिकॉर्ड करेंगे.
Why are young people making this video of the occasion? ”
Responding to this question of the people, the journalist has said that “at the time of the assassination of the militant army, he had claimed that he had no weapon. In such a case, the first statement of any captured terrorist puts a lot of meaning in it. The Army was recording the same. This time the army does not have any camera, it is justified that they will record in the phone itself.
ऐसे में इसी भारतीय सेना का आज हम आपको एक ऐसा रूप दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आप भी मानेंगे कि भारतीय सेना का सिर्फ फौलादी जिगर ही नहीं है बल्कि बच्चों जैसा मासूम और ममतामयी दिल भी है. कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक आतंकी को भारतीय सेना ने जिंदा पकड़ा है. इस आतंकी की उम्र 17 साल है और नाम जबिउल्ला एजाज हमजा.
In this way, today we are going to show you a form of this Indian army which after seeing you will believe that there is not only the steely liver of the Indian army, but also the innocent and heart-felt heart of children. It was only a few days ago that there was news that a terrorist was captured alive by the Indian Army in Kupwara district of Jammu and Kashmir. The terrorist is 17 years old and the name Zaibullah Ejaz Hamza
शायद हम आप सही से समझ ना पाएं कि एक जिंदा आतंकी पकड़ना कितनी बड़ी बात होती है. सरल शब्दों में बताएं तो एक जिंदा बम डिफ्यूज करने जैसी बात होती होगी किसी आतंकी को जिन्दा पकड़ना..ऐसे में हमजा को भी पकड़ कर सेना ने एक जिंदा बम ही डिफ्यूज किया है. सेना ने हमजा को पकड़ा तो उससे थोड़ी बातचीत/पूछताछ की. इसी दौरान हमजा ने सेना के शेरदिल जवानों से कहा, “मुझे प्यास लगी है थोड़ा पानी मिलेगा?” जिसके जवाब में सेना ने..
Perhaps we can not realistically understand that holding a living terrorist is so big. In simple words, it would be a matter of defusing a living bomb, catching a terrorist alive. In such a situation, the army has defused a live bomb. When the army caught Hamza, he interrogated him / interrogated. During this time, Hamza said to the soldiers of the army, “I am thirsty, will you get some water?” In response to the army.

बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठेगा कि एक आतंकी ने पानी माँगा तो सेना ने क्या किया होगा. तो इसका जवाब हम आपको बताते हैं. दरअसल जैसे ही हमजा ने सेना के जवानों से पानी माँगा तो जवानों ने ना सिर्फ हमजा को पानी की बोतल थमाई बल्कि साथ में बिस्कुट का पैकेट भी दिया. हमजा ने पानी पिया और बिस्कुट खाया. इस दौरान जवान हमजा को घेरकर खड़े थे. जब हमजा पानी पी चुका तब जवानों ने अपना सवाल-जवाब दोबारा शुरू किया.
These questions will arise in the minds of many people that if a terrorist demands water then what will the army do? So, we tell you the answer. Actually, as soon as Hamza asked for the troops from the army, the jawans not only gave Hamza a bottle of water but also packed a biscuit pack. Hamza ate drinking water and biscuits. During this time the soldiers were surrounded by Hamza. When Hamza drank water, the soldiers started their question-answer again.
हालाँकि सेना के इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने तरह तरह के सवाल पूछे जैसे कि, “हमजा का हाथ कैसे टूटा है? अगर पानी पिलाने की हमदर्दी है तो सेना ने उसका हाथ क्यूँ तोड़ा?” “जवान इस मौके का वीडियो क्यूँ बना रहे हैं?” “अगर हमजा आतंकी है तो उसे पानी क्यूँ पिलाया जा रहा है?” वगैरह वगैरह. इन सब सवालों का जवाब हम आपको देते हैं.
However, after watching this video of the army, many people asked different kinds of questions such as, “How Hamza’s hand is broken? If the people are sympathetic to water, why did the army break his hand? “Why are the soldiers making the video of this spot?” “If Hamza is a terrorist, then why is she drinking water?” Etc. We give you the answer to all these questions.
“हमजा का हाथ कैसे टूटा है? अगर पानी पिलाने की हमदर्दी है तो सेना ने उसका हाथ क्यूँ तोड़ा?”
इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करने वाले एक पत्रकार ने बताया है कि, “हमजा के हाथ में नज़र आने वाला फ्रैक्चर अभी का नहीं है. दरअसल इस बार पकड़े जाने से पहले मार्च के महीने में भी हमजा सेना के हाथ चढ़ते-चढ़ते रह गया था. उसी दौरान हमजा को चोट आई थी. सेना ने उसकी इसी हालत के मद्देनजर उसे पानी और बिस्कुट दिया.”
“How is Hamja broken? If there is the sympathy of drinking water, why did the army break his hand? ”
A journalist who shares this video on his twitter account has said that “The fracture that Hamah has seen in hand is not yet. In fact, in the month of March before being caught this time, Hamza had climbed the hands of the army. At the same time, Hamza was hurt. Army gave him water and biscuits in view of this condition.
“जवान इस मौके का वीडियो क्यूँ बना रहे हैं?”
लोगों के इस सवाल का जवाब देते हुए पत्रकार ने बताया है कि, “जिस वक़्त ये आतंकी सेना के हत्थे चढ़ा उस वक़्त उसने दावा किया था कि उसके पास कोई हथियार नहीं है. ऐसे में किसी भी पकड़े गए आतंकी का पहला बयान काफी मायने में रखता है. ऐसे में सेना वही रिकॉर्ड कर रही थी. इस समय सेना के पास कोई कैमरा भी नहीं होता है ऐसे में जायज़ है कि वो फोन में ही रिकॉर्ड करेंगे.
Why are young people making this video of the occasion? ”
Responding to this question of the people, the journalist has said that “at the time of the assassination of the militant army, he had claimed that he had no weapon. In such a case, the first statement of any captured terrorist puts a lot of meaning in it. The Army was recording the same. This time the army does not have any camera, it is justified that they will record in the phone itself.
तो देश के जिन ज़हरीले लोगों का सेना पर सवाल होता है उनसे हमारा विनम्र निवेदन है कि वो सेना के इस रूप को भी देखे. यही है असली भारतीय सेना.
So we have a humble request from the poisonous people of the country who have a question on the army that they also see this form of army. This is the real Indian Army
यह भी देखे
https://youtu.be/Uzs16fYnw1k
https://youtu.be/VxtYK7YXsQ8
source poltical report