नई दिल्ली :अरविन्द केजरीवाल और उनकी आप पार्टी का मुख्य सचिव को थप्पड़ मरने के कांड में अदालत की तरह फंसती ही रही है खुद अपनी कब्र पार्टी प्रवक्ता और कार्यकत्र्ता खुद रहे है तू वाही आज दिल्ली पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया और cm अरविन्द केजरीवाल के घर में घुस के छापेमारी करी जिसके बाद पुलिस ने अब बड़ी सनसनीखेज खुलासे किये जिसे देख आप दंग रहा जाएगे|
New Delhi: Arvind Kejriwal and you have been trapped as a court in slaying the Chief Secretary of the party, himself has himself been the spokesperson and activist of his grave party. You are today, Delhi Police took a strong action and CM Arvind Kejriwal’s house After raiding the camp, the police has done a lot of sensational disclosures after which you will be stunned

अभी मिल रही बड़ी खबर के मुताबिक दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के बाद आज दिल्ली पुलिस छानबीन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची. कुछ वामपंथी पत्रकारों को जवाब देते हुए छानबीन की वजह बताते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे क्राइम सीन देखना चाहते थे.
According to the big news, according to the news of Delhi Chief Secretary Anshu Prakash, after the alleged assault, Delhi Police arrived at Chief Minister Arvind Kejriwal’s house today for investigation. Replying to some leftist journalists, the Delhi Police said they wanted to see the crime scene, explaining the reasons for the investigation.
केजरीवाल के घर में घुसी दिल्ली पुलिस किये वाले चौंकाने खुलासा
नार्थ दिल्ली के अडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) के मुताबिक उन्होने CM हाउस से 20 तारीख को सीसीटीवी फुटेज देने को खा था लेकिन उनकी तरफ से कोई जबाव नहीं आया जिसके बाद आज कारवाही की गयी इस छापेमारी में पुलिस ने बड़ा वाला चौंकाने खुलासा किया.
Kejriwal’s house in Delhi, reveals surprises
According to the Additional Director General of Police (ADGP) of North Delhi, he had to eat CCTV footage from CM House on 20th day but there was no response from him, after which the police raided the big surprise in this raid. .
सीसीटीवी के छेड़छाड़,7 CCTV कैमरे नहीं चल रहे थे
पुलिस के मुताबिक CM हाउस में मोजूद कैमरे की टाइमिंग 40 मिनट 42 सेकंड पीछे चल रही थी जाँच के लिए पुलिस के साथ फरेंसिक टीम भी गई थी अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल के घर पर कुल 21 CCTV कैमरे मोजूद थे और उन सब की फुटेज जब्त कर गई है हालाँकि हाल में 21 में से 14 कैमरे चल रहे थे बाकि कैमरे क्यों और कब नहीं चल रहे थे इसकी भी जाँच की जाएगी

CCTV tampering, 7 CCTV cameras were not running
According to the police, the timing of the camera recorded in CM House was going on 40 minutes 42 seconds.The officer was also with the police for the investigation, the official said that there were 21 CCTV cameras recorded at Kejriwal’s house and the footage of all those has been seized, although recently 14 of the 21 cameras were running, Were not running, it will also be checked
यही नहीं अधिकारी ने बताया कि जिस जगह पर कथित मारपीट हुई वहां कोई सीसीटीवी मौजूद नहीं था. हालांकि, ड्राइंग रूम के बाहर और कॉरिडोर में कैमरे लगे थे, जिनकी फुटेज की जांच की जाएगी. अधिकारी ने कहा कि यह देखा जाएगा कि वहां जाने से पहले और बाद में लोगों के क्या मूवमेंट रहे थे.
Not only this, the official said that there was no CCTV where the alleged assault took place. However, the cameras were located outside the drawing room and in the corridor, whose footage would be examined. The official said that it will be seen that what were the movements of people before and after going there.
कई संदिग्ध जगह एक दिन में सफेदी कर दी गयी
इससे भी ज्यादा बेहद हैरान करने वाली बात देखने की मिली पत्रकारों ने अधकारी से पूछा कि उन्होने छानबीन केदौरान घर की सफेदी आदि से जुड़े सवाल क्यों पूछे थे पुलिस को शक है कि एक दिन के अन्दर सफेदी कराने की ऐसी भी क्या जरूरत पड़ गयी कहीं CCTV कैमरे उखाड़कर उन जगह [पर सफेदी तो बही की गयी
Many suspicious places were whitewashed in one day
Even more surprised, the journalists who had seen the surprising thing asked the officer why they asked questions related to the whitewash of the house during the investigation. The police suspect that there was also a need to do such a thing to whitewash within one day. The cameras were uprooted and whitened on those places
केजरीवाल ने टीट कर खा दो थप्पड़ मरे
दरअसल इससे पहले खुद अरविन्द केजरीवाल ने टूईट करते हुए कहा था कि दो थप्पड़ के आरोप में पूरी दिल्ली पुलिस मेरे घर पर छापेमारी करने उत्तर आई ऐसी तेजी पूरी दिल्ली में दिखाई जाय तो पूरी दिल्ली अपराध मुक्त हो जाए|
Kejriwal kills two drops
In fact, earlier Arvind Kejriwal had said while tweeting that the whole Delhi Police used to raid my house on the charge of slapping two such rumors, that such a fast can be seen in whole Delhi, then the entire Delhi should be free from crime.
यहाँ पर केजरीवाल ने खुद साबित कर दिया कि वरिष्ठ IAS अफसर के साथ आधी रात मीटिंग में बुलाकर, अपने विज्ञापन फंड को बढ़ने के लिए प्रस्ताव दिया, जब अफसर ने मना कर दिया तो विधायकों ने मिलकर मार कुटाई करी.|

Here Kejriwal himself has proved that by calling the midnight meeting with the senior IAS officer, he offered to increase his advertising fund, when the officer refused, the MLAs got beaten up together.
वो कहावत हैं न जैसा राजा वैसी प्रजा, यहाँ कहावत सही बैठती है जैसा सीएम वैसे ही प्रवक्ता और कार्यकर्ता. दिल्ली पुलिस शुक्रवार को मामले में सबूत जुटाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. इसी बीच आप नेता नरेश अलियान का एक विवादित बयान सामने आया है.
That is the saying, not like King Vaishya Praja, here the saying goes exactly like the same spokesman and worker. On Friday, Delhi Police reached the residence of Chief Minister Arvind Kejriwal to collect evidence in the case. Meanwhile, a controversial statement of leader Naresh Eliayan has been revealed.
जो अफसर काम न करें उसे पीटना ही चाहिए
अलियान ने कहा कि जो अफसर काम न करें उसे पीटना ही चाहिए. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसे लोगों को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. आप नेता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में यह बयान दे दिया.
The officer who does not work should beat him
Aliyan said that the officers who do not work should beat them. He said in a warning tone that such people should be ready to face the consequences. The leader gave this statement in the presence of Chief Minister Arvind Kejriwal.
इससे अच्छा तो उस काम ना करने वाले को ठोक ही देते थे
यही नहीं दिल्ली के एक और आप के नेता ने मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट के मामले में कहा है कि “इससे अच्छा तो उस काम ना करने वाले को ठोक ही देते”. पवन शर्मा नाम के इस नेता ट्वीट किया, “इससे अच्छा तो उस काम ना करने वाले निकम्मे को ठोक ही देते, इल्जाम तो लगना ही था करो या नहीं.”
Better than it used to knock down those who did not work.
Not only this, another leader of Delhi has said in the case of alleged assault with the Chief Secretary that “better than this, he will not knock that person down.” This leader, Pawan Sharma, tweeted, “It is better if he did not do that work, he would have been accused or not.”
अलका लांबा ने भी किया ट्वीट
बता दें कि पवन शर्मा का ट्विटर द्वारा वेरीफाइड अकाउंट है. ट्विटर पर पवन शर्मा ने अपने परिचय में खुद को नेशनल काउंसिल का सदस्य बताया हुआ है. साथ ही ट्विटर के मुताबिक यह शख्स दिल्ली का पूर्व राज्य सचिव भी रह चुका है. पवन शर्मा खुद को अरविंद केजरीवाल का सिपाही बताता है. पवन शर्मा के इस ट्वीट को आप नेता अलका लांबा ने भी रिट्वीट किया है.
Alka Lamba also tweeted
Let Pawan Sharma have a verified account by Twitter. On Twitter, Pawan Sharma himself is said to be a member of the National Council in his introduction. According to Twitter, this person has also been the former Secretary of State of Delhi. Pawan Sharma tells himself as a soldier of Arvind Kejriwal. You have also retweeted this tweet by Pawan Sharma, leader Alka Lamba.

बता दें कि मंगलवार को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल पर मुख्यमंत्री आवास में सोमवार रात उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को तिहाड़ जेल भेज दिया है.
On Tuesday, Chief Secretary Anshu Prakash accused two Aam Aadmi Party MLAs Amanatullah Khan and Prakash Jarwal for assaulting them in the Chief Minister’s residence on Monday night. During this time Chief Minister was also present. Delhi Police has sent Amanatullah Khan and Prakash Jarwal to Tihar Jail in this case.
sourcename :politicalreport