बिहार में और बंगाल में दोनों जगहों पर राम नवमी पर दो समुदायों के बिच भड़के हिंसा ने पुरे देश में चिंता बढ़ा दी है! पर बिहार और बंगाल में अलग अलग रिएक्शन हुआ, और एक बड़ा फर्क तो ये है की बिहार में बीजेपी शासन में शामिल है, जबकि बंगाल में ममाता बनर्जी, बिहार में पुलिस भी काम कर रही है, पर बंगाल में पुलिस खुद सुरक्षित नहीं है, उसके आईपीएस अफसर का हाथ उड़ा दिया जा रहा है, फिर भी दंगाइयों पर कार्यवाही नहीं हो रही है!
Violence has raised anxiety over the whole of the country in Bihar and between two communities on both Ram Navy in Bengal. But there was a different reaction in Bihar and Bengal, and one major difference is that in Bihar BJP is included in the rule, whereas in Bengal, Mamata Banerjee, Bihar police is also working, but the police itself is not safe in Bengal, His IPS officer is being handed over, yet the rioters are not being prosecuted!
इसी कड़ी में पत्रकार मानक गुप्ता ने इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर का हवाला देते हुए एक तीखा सवाल पूछा, उन्होंने कहा की “ममाता बनर्जी को कोई राजधर्म बताने वाला है क्या ?” क्यूंकि बंगाल जल रहा है, पुलिस का कुछ अता पता नहीं, पर ममाता बनर्जी तो राजनितिक गोटियाँ सेंकने में व्यस्त है! ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए है और बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टयों को एकजुट करने की कोशिश कर रही है!
In this episode, the journalist standard Gupta asked a tighter question citing the news in the Indian Express, he said, “Is there any state religion to tell Mamata Banerjee?” Since Bengal is burning, the police do not know anything at all. Mamata Banerjee is busy baking political guts! Mamata Banerjee is camping in Delhi to dream of becoming the Prime Minister and is trying to unify all the opposition parties against the BJP!\
मानक गुप्ता ने ये भी कहा की – “आसनसोल से जान बचाकर भागने वाले अधिकतर लोग हिन्दू ही है, और वो लोग इतने डरे हुए है की वापस अपने घरों में भी आने से डर रहे है”! बंगाल में आलम यह है की खुद बंगाल पुलिस भी सुरक्षित नहीं है! और जब बंगाल के राजयपाल ने आसनसोल का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने की बात कही तो ममता सरकार की तरफ से उनसे कहा गया की उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में सरकार असमर्थ है!
Standard Gupta also said that “Most of the people who escape from Asansol are Hindus, and they are so scared that they are scared to come back to their homes”! Alam in Bengal is that the Bengal police itself is not safe too! And when the Bengal governor visited Asansol and asked to take stock of the situation, on behalf of the Mamta government he was told that the government is unable to provide adequate security to him!
आपकी जानकारी के लिए बता दें की बंगाल की स्तिथि ये है की वहां का स्थानीय हिन्दू पलायन को मजबूर है, वहीँ बंगाल में लगातार रोहिंग्या और बंगलादेशी घुसाए जा रहे है, कदाचित हिन्दुओ को भागकर इन इलाकों में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्यों को बसाने की मंशा है!
For your information, let us know that the condition of Bengal is that local Hindus are forced to flee there, and Rohingya and Bangalandis are constantly being persuaded in Bengal, perhaps Hindus have the intention of running illegal Bangladeshi and Rohingyas in these areas. !
यह भी देखे
https://youtu.be/Uzs16fYnw1k
https://youtu.be/VxtYK7YXsQ8
source name political report