रामनवमी की यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भड़की हिंसा ने सबको हैरान कर दिया है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कहीं पथराव हुए तो कहीं बम फेंके गए. आपको बता दें कि पिछले पांच सालों में पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक तनाव में लगातार बढ़ोतरी हुई है. आसनसोल में रामनवमी के अवसर पर धर्म विशेष के लोगों ने रामनवमी यात्रा पर पथराव कर दिया. जिसके बाद वहां का माहौल बिगड़ गया.
During the visit of Ramnavmi, the violence in Asansol of West Bengal has surprised everyone. In Asansol, West Bengal, where stones were found somewhere, the bombs were thrown. Let us tell you that there has been a steady increase in communal tension in West Bengal in the last five years. On the occasion of Ramnavmi in Asansol, people of religion specially pelted stones on Ramnavmi Yatra. After that the atmosphere of the environment was worsened
स बीच बीजेपी के स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने वहां का जायजा लेने की कोशिश की तो ममता बनर्जी की सरकार ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. उसके बाद जो हुआ वो वाकैय हैरान करने वाला है.
Between BJP’s local MP and Union Minister Babul Supriyo tried to take stock of the situation, Mamta Banerjee’s government did not allow her to do so. The thing that happened after that is a shocking one.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद आहत हुए बीजेपी के स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो ने अपने पद से इस्तीफा देने और राजनीति से संन्यास लेने तक की पेशकश कर दी. लेकिन इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया. सुप्रियो ने बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें संन्यास लेने की बजाय लड़ाई जारी रखने की सलाह दी. मुझे प्रेरित किया कि मैं मुकाबला करुं, भागूं नही. आज भी मैं घृणा की राजनीति से संघर्ष कर रहा हूं तो इसकी वजह पीएम मोदी की प्रेरणा है. पीएम मोदी ने मुझसे कहा कि संघर्ष जारी रखो, जीत तुम्हारी होगी जैसे कि उन्हें गुजरात में मिली.मैं अब ममता बनर्जी सरकार और टीएमसी के गुंडों के खिलाफ संघर्ष जारी रखूंगा.
After the Ramnavami in West Bengal’s Asansol, the BJP’s local MP Babul Supriyo, who was hurt after communal violence, offered his resignation from his post till he retired from politics. But after the advice of Prime Minister Narendra Modi, he changed his mind. Supriyo said that PM Modi advised him to continue the fight rather than retire. Encouraged me that I should fight, not Bhagwan. Even today, I am struggling with politics of hatred, the reason behind this is the motive of PM Modi. PM Modi told me to continue the struggle, the victory will be yours as they got in Gujarat. I will now continue the struggle against Mamata Banerjee government and TMC goons.
इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर दी. सोमवार को बाबुल सुप्रियो ने सिलसिलेवार तरीके से एक साथ कई ट्वीट किये. इन ट्वीट के जरिए बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना चाहती हैं. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में विपक्ष रहे ही नहीं.
The information itself was tweeted by Union Minister Babul Supriyo. On Monday, Babul Supriyo tweeted several tweets together in a serial manner. Through these tweets, Babu Supriyo has targeted a lot against West Bengal’s Mamata Banerjee government. He said that Mamta Banerjee wants to remain in power in any way. Trinamool Congress workers want that there is no opposition in West Bengal
सुप्रियो ने बताया कि मैं मुंबई और दिल्ली में मैं बहुत अच्छा जीवन बिता रहा था लेकिन राजनीति में आने के बाद यहां मुझे घृणा की राजनीति, मानवता की बजाय अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक का सामना करना पड़ रहा है. इसने मुझे गहरी निराशा में डाल दिया.
Supriyo told me that I was having a very good life in Mumbai and Delhi, but after coming to politics here I have to face politics of hatred, minorities and majority instead of humanity. It put me in deep despair.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं का ऐसा व्यवहार आग को और भड़का रहा है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के सत्ता में आने से पहले तक हिंदू और मुस्लिम मिलजुलकर रहते थे लेकिन दीदी की मंशा फूट डालो, राज करो की है. इन सब चीजों ने मुझे व्यथित कर दिया. आपको बता दें कि जब से ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सत्ता संभाली है तब से वहां का माहौल हमेशा गर्म ही बना रहता है.
With this, he said that such behavior of TMC workers is fueling the fire. Until West Bengal came to power in Mamta Banerjee, Hindus and Muslims used to live together but divide the intention of sister, rule them. All these things made me distressed. Let me tell you that since the time Mamta Banerjee took charge of West Bengal, the atmosphere there remains always warm.
यह भी देखे
https://www.youtube.com/watch?v=VxtYK7YXsQ8&feature=youtu.be
https://www.youtube.com/watch?v=VxtYK7YXsQ8&feature=youtu.be
source name political report