नई दिल्ली : भारत तेज़ी से हर सूचि में अपना कद बढ़ता जा रहा है, अभी 2018 के शरुआत में अर्थव्यस्था के मामले में चीन को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत बना, उससे पहले सबसे ज़्यादा FDI पाने वाला भारत पहला देश बना.
New Delhi: India is growing rapidly in every index; Now, in the beginning of 2018, in the case of economy, chasing China, India becomes the fastest growing economy, before India becomes the first FDI recipient. Make the country
तो अभी पर्यटन सूचि में रूस, जर्मनी को पछाड़ते हुए दुनिया में तीसरा देश बना. तो वहीँ अब एक बार फिर से अब जापान को पछाड़ते हुए भारत ने नया मुकाम हासिल किया है जिसे देख आप भी गर्व महसूस करेंगे.
So, now in the tourism index, Russia, Germany, becoming the third country in the world. So, now, once again, India has achieved a new status, which, after retreating Japan, you will also feel proud.
जापान को पछाड़कर भारत बना दूसरा सबसे बड़ा स्टील निर्माता
अभी मिल रही ताज़ा खबर के मुताबिक आपको जानकार गर्व होगा कि जापान जैसे शक्तिशाली देश को पछाड़ते हुए भारत स्टेनलेस स्टील का उत्पादन करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है, हालाँकि इस सूचि में अभी चीन पहले पायदान पर है.
Second largest steel maker making India by overtaking Japan
According to the latest news available now, you will be proud to know that India is the second largest producer of stainless steel, while retreating a powerful country like Japan, although China is on the top of the list.
फरवरी में 3.4% की बढ़ोतरी के साथ भारत का स्टील उत्पादन 8.4 मिलियन टन पर पहुंच गया, जबकि जापान के स्टील उत्पादन में 0.5% की गिरावट दर्ज की गई. फरवरी में जापान का स्टील उत्पादन 8.2 मिलियन टन रहा. जापान में 2017 में 104.7 मिलियन टन स्टील का उत्पादन हुआ, जबकि भारत में 101.4 मिलियन टन का.
With an increase of 3.4% in February, India’s steel production reached 8.4 million tonnes, while Japan’s steel production declined 0.5%. Japan’s steel production in February was 8.2 million tonnes. In Japan, 104.7 million tonnes of steel was produced in 2017, while in India 101.4 million tonnes.
पिछले कुछ समय में भारत और जापान के बीच स्टील उत्पादन को लेकर जो अंतर था वह काफी कम हो गया है। इससे 2018 में भारत के स्टील उत्पादन में दूसरे स्थान पर आने की संभावना प्रबल हो गई है. इसी गति से भारत तरक्की करता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब भारत चीन को भी पछाड़ देगा. भारत की अर्थव्यस्था चीन की अर्थव्यवस्था से कहीं ज़्यादा आगे है.
In the last few years, the difference between steel and steel between India and Japan has reduced considerably. This has made the prospect of coming second in India’s steel production in 2018. If India continues to grow at this pace, then that day is not far when India will beat China too. India’s economy is far ahead of China’s economy.
रचा इतिहास तीन अंकों में पंहुचा भारत का उत्पादन
2016 में भारत और जापान के बीच में बहुत ज़्यादा अंतर था लेकिन फिर तेज़ी से भारत ने प्रगति करी. जिसके बाद इतिहास में पहली बार भारत ने तीन अंकों में अपने उत्पादन को ला कर खड़ा कर दिया है. ये पहली बार है की भारत ने साल 2017 में 101.4 मिलियन टन तक का विशाल उत्पादन किया.
Production of three-point production of India
There was a huge gap between India and Japan in 2016, but then India progressed rapidly. After that, for the first time in history, India has brought its output in three points. This is the first time that India produced a huge production of 101.4 million tonnes in 2017.
इससे पहले साल 2015 में भारत ने अमेरिका को पछाड़ते हुए चौथे स्थान से तीसरे स्थान पर छलांग लागई थी. लेकिन दुनिया के कई जानकारों के लिए ये बेहद आश्चर्य की बात है कि जापान जैसा इतना शक्तिशाली संपन्न देश का लगातार साल दर साल उत्पादन गिर रहा है जबकि वहीँ भारत का 2014 के बाद से साल दर साल उत्पादन हैरतअंगेज़ तरीके से बढ़ता ही जा रहा है.
Earlier in the year 2015, India had leapfrogged the US to fourth place from fourth place. But for many experts in the world, it is astonishingly surprising that such a prosperous country like Japan is producing year after year, while India’s production year after year has been growing steadily.
इसके बाद अब मोदी सरकार ने अगला लक्ष्य सीधा 128 मिलियन टन से 300 मिलियन टन के आंकड़े को छूने को रखा है.
यूपीए सरकार के अंतिम तीन सालों की अर्थव्यवस्था की गति पर गौर करें तो ये 2011-12 में 6.7, 2012-13 में 4.5 और 2013-14 में 4.7 प्रतिशत थी. वहीं बीते तीन साल के मोदी सरकार के कार्यकाल पर गौर करें तो 2014-15 में 7.2, 2015-16 में 7.6 थी, वहीं 2016-17 में 7.1 है। जाहिर है बीते तीन सालों में जीडीपी ग्रोथ रेट 7 से ज्यादा रही है। जबकि यूपीए के अंतिम तीन सालों के औसत जीडीपी ग्रोथ रेट 5.3 ही रही है
After this, the Modi Government has now put the next target directly touching 128 million tonnes to 300 million tonnes of data.
Considering the speed of the economy of the last three years of the UPA government, it was 6.7 in 2011-12, 4.5 in 2012-13 and 4.7 percent in 2013-14. At the same time, look at the tenure of the last three years of Modi government, 7.2 in 2014-15 was 7.6 in 2015-16, and 7.1 in the year 2016-17. Clearly, in the last three years, the GDP growth rate is more than 7. While the average GDP growth rate of the last three years of UPA has been 5.3
यह भी देखे
https://youtu.be/k87GwTUEGuQ
https://youtu.be/hsfxfSRtdUs
source name :political report