बहुत बड़ी भविष्यवाणी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे… दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आये हैं जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिस्क जायेगी. दरअसल जो खबर हम आपके लिए लेकर आये हैं वो प्रधानमन्त्री मोदी से जुड़ी हुई है. जैसा कि सब जानते हैं कि जबसे मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से देश का भला करते और सोचते आये हैं. खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.
A big prediction, Prime Minister Narendra Modi will not be the Prime Minister again in 2019 … Friends, today we have brought a news to you that knowing the ground under your feet will be lost. Actually the news we have brought for you is connected to the Prime Minister Modi. As everyone knows that since the time Modi has become the Prime Minister of the country, he has been doing good and thinking about the country. Well, for your information, please tell that Prime Minister Narendra Modi will not be the Prime Minister again in 2019.
लाल कृष्ण आडवाणी का बेहद करीबी ! ऐसा हम नहीं कह रहे दोस्तों, ये दावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बेहद करीबी साथी ने किया है. जानकारी के मुताबिक लाल कृष्ण आडवाणी का ये सबसे करीबी साथी पू्र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पीएमओ में ओएसडी भी रह चुका है. बता दें कि हम जिसकी बात कर रहे हैं वो है सुधींद्र कुलकर्णी.
Lal Krishna Advani is very close! We are not saying this to the friends, this claim has been made by a close associate of senior BJP leader LK Advani. According to the information, this is the closest partner of LK Advani who has also been an OSD in the PMO during Prime Minister Atal Bihari Vajpayee’s tenure. Let us know what we are talking about is Sudheendra Kulkarni.
ये पेशे से पत्रकार हैं, सुधींद्र कुलकर्णी 13 साल बीजेपी में रहने के बाद पार्टी छोड़ चुके हैं. उन्होंने 2009 में बीजेपी छोड़ी थी. वाजपेयी के कार्यकाल में वह पीएमओ में ओएसडी भी रह चुके हैं. सुधींद्र कुलकर्णी को बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी का बेहद करीबी माना जाता है. कुलकर्णी आडवाणी के लिए भाषण भी लिखते थे. कुलकर्णी ने दावा किया है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे.
He is a journalist by profession, Sudheendra Kulkarni has left the party after staying in BJP for 13 years. He left BJP in 2009. During Vajpayee’s tenure, he has also been an OSD in PMO. Sudheendra Kulkarni is considered very close to BJP leader LK Advani. Kulkarni also used to write speeches for Advani. Kulkarni has claimed that Congress President Rahul Gandhi will be the next Prime Minister of the country.
कुलकर्णी ने कहा है कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं और वह देश के भावी पीएम हो सकते हैं. उन्होंने राहुल के पीएम बनने को लेकर भविष्यवाणी की है. राहुल गांधी को बधाई देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, एक नए नेता का उदय हुआ है, ऐसा नेता जिसकी भारत को जरूरत है. एक नेता जिसकी विचारधारा गांधीवादी राजनीति की है. आदर्शवाद, राजनीति, प्यार, सेवा और संवाद की राजनीति वाला नेता. उन्होंने लिखा, आज मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री होंगे और उन्हें होना भी चाहिए. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने सोनिया गांधी की भी तारीफ की है. वह लिखते हैं कि सोनिया गांधी साहसिक महिला हैं. उन्होंने 19 साल पहले भंवर में फंसी कांग्रेस को उबारने में कामयाबी हासिल की. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आज का उनका भाषण भी लाखों दिलों को छूने वाला था. अधिक जानकारी के लिए देखें नीचे दी गई वीडियो. अगर किसी वजह से वीडियो न चले तो
Kulkarni has said that Rahul Gandhi has all the qualities of becoming a Prime Minister and he can be the future PM of the country. He has predicted Rahul to be PM. Congratulating Rahul Gandhi, he tweeted, a new leader has emerged, a leader of India whose needs are needed. A leader whose ideology is of Gandhian politics. Idealism, politician, leader of politics of love, service and dialogue He wrote, Today I am absolutely convinced that Congress President Rahul Gandhi will be the next Prime Minister and he must be. In his second tweet, he also praised Sonia Gandhi. She writes that Sonia Gandhi is a bold lady. He succeeded in recovering the Congress, who was hanged in the vortex 19 years ago. Not only that, he said that his speech of today was also going to touch millions of hearts. See the video below for more information. If for some reason the video does not play
वैसे अमित शाह और राजनाथ सिंह भी इस कतार में शामिल हैं.
वीडियो में देखें…
https://youtu.be/Eo-9rb706HA