नई दिल्ली : भ्रष्टाचार किस हद तक देश के सिस्टम में घुस गया है कि आज देश में एक भी आरोपी अगर गलती से पकड़ा भी जाता है तो हमारे देश की उदारदिल वाली न्यायपालिका उसे रहम दिखाकर छोड़ देती है और जब वही आरोपी देश से फरार हो जाते हैं तब मोदी सरकार पर आरोप थोप दिया जाता है.
New Delhi: To the extent that corruption has entered the system of the country, if a single accused is caught by mistake in the country today, then the liberal judiciary of our country shows him mercy and when the same accused escaped from the country Then the charge is imposed on the Modi Government.
सबसे बड़े घोटाले में हाई कोर्ट ने सुनाया बेहद चौंकाने वाला फैसला
सबसे बड़े घोटाले INX मीडिया केस में बेहद आश्चर्यजनक फैसला सुनाकर सारी सीबीआई की मेहनत पर आज हाईकोर्ट ने पानी फेर दिया. दिल्ली हाईकोर्ट अपने पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के लिए मशहूर है, इससे पहले भी एक जज को घूस लेने के मामले में गिरफ़्तार किया गया था. आज फिर लोगों का देश की न्यायव्यवस्था पर से भरोसा उठ गया.
High court pronounced a very shocking decision in the biggest scam
High court verdict in the biggest scandal INX media case, after hearing a very surprising decision, on the whole of the CBI’s work hardened the water. The Delhi High Court is famous for its old track record, even before a judge was arrested in connection with a bribe. Today, the people got reliance on the judiciary of the country.
गुस्से से भड़के लोग
अभी मिल रही बहुत बड़ी खबर के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा दर्ज मामले में कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से 20 मार्च तक के लिए अंतरिम राहत दे दी है. इस फैसले ने देशभर के लोगों को चौंका के रख दिया. सोशल मीडिया पर लोगों का न्यायपालिका के विर्रुध गुस्सा भड़क उठा है.
Angry people
According to the very big news, the Delhi High Court has given interim relief for arrest of Karti Chidambaram till March 20 in the case filed by the ED (Enforcement Directorate) in the INX media money laundering case. This decision surprised the people of the country. On the social media, people’s anger against the judiciary has erupted.
सीबीआई ED चीख-चीख के कहती रही कि बेल(राहत) न दी जाय, बाहर जाकर सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर दी जायेगी लेकिन कोर्ट ने वकीलों की एक भी दलील नहीं सुनी और आज ही मामला हाईकोर्ट पंहुचा और आज ही राहत मिल गयी. यही नहीं उल्टा खुद जज साहब ने सुनवाई को चुनौती देने वाली कार्ति की याचिका पर केन्द्र में मोदी और प्रवर्तन निदेशालय से कड़ा जवाब मांगा है.
The CBI ED was shouting that Bell did not get relief, the evidence would be tampered with outside but the court did not hear any plea of lawyers and today the matter reached the High Court and got relief today. Not only this, the judge himself asked for a strong response from the Modi and the Enforcement Directorate at the Center on the petition of Karti challenging the hearing.
चिंता मत करो मैं हूँ ना सब देख लूंगा
अब कोर्ट में सुनवाई में चिदंबरम ने सारे सबूत देख लिए हैं अब बेशक उनके साथ बाहर छेड़छाड़ होने की सम्भावना है, ऐसे में कोर्ट कैसे ऐसा फैसला सुना सकता है. जबकि खुद जेल में कैद इन्द्राणी मुखर्जी ने कबूला है की चिदंबरम ने करोड़ों के फर्जीवाड़े किये हैं. कार्ति के गिरफ़्तारी पर खुद पी चिदंबरम ने कहा था चिंता मत करो मैं हूँ ना सब देख लूंगा.
Do not worry i am not sure
Now Chidambaram has seen all the evidence in the hearing in the court. Now of course, he is likely to be tampered with, in this case, the court can decide such a decision. While imprisoned in jail himself, Indrani Mukherjee has admitted that Chidambaram has made crores of rupees. P. Chidambaram himself said on Karti’s arrest: “Do not worry, I am not sure.
खून कर दूंगा तब भी छूट जाऊंगा
बता दें कार्ति चिदंबरम को दिल्ली एयरपोर्ट से सीबीआई ने सुबह तड़के गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले जबकि कार्ति चिदंबरम खुद सीबीआई जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. सीबीआई अधिकारीयों को धमकी दे रहा था बाहर निकलते ही देख लूंगा, पासवर्ड नहीं दूंगा भाड़ में जाओ. यही नहीं ट्विटर पर गौरवप्रधान ने खुलासा किया है कि कार्ति चिदंबरम ने कहा था कि मामला अब हाई कोर्ट में आ गया है मैं अगर खून भी कर दूंगा न तब भी मैं छूट जाऊँगा और तुम कुछ नहीं कर पाओगे.
I will die even after killing
Karti Chidambaram was arrested by the CBI from the Delhi airport early in the morning. Earlier, while Karti Chidambaram himself was not cooperating in the CBI inquiry. CBI officials were threatening to see me as soon as I came out, I will not pass my password. Not only this, the proud Prime Minister has revealed that Karti Chidambaram had said that the matter has now come to the High Court. Even if I will do the blood, I will still be able to do it and you will not be able to do anything.
आज फैसला सुनाते हुए जज एस. रविन्द्र भट ने यह राहत प्रदान करते हुए स्पष्ट किया कि सीबीआई के मामले में विशेष अदालत यदि कार्ति को जमानत देती है तो, ऐसी स्थिति में अगली सुनवाई तक निदेशालय उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगा.
I will die even after killing
Karti Chidambaram was arrested by the CBI from the Delhi airport early in the morning. Earlier, while Karti Chidambaram himself was not cooperating in the CBI inquiry. CBI officials were threatening to see me as soon as I came out, I will not pass my password. Not only this, the proud Prime Minister has revealed that Karti Chidambaram had said that the matter has now come to the High Court. Even if I will do the blood, I will still be able to do it and you will not be able to do anything.
इससे पहले हमने आपको बताया था कि जब सीबीआई ने चिदंबरम के घर पर रेड मारी तो कैसे इस केस जुडी ख़ुफ़िया फाइल जो की कोर्ट में होनी चाहिए थी वो चिदंबरम के घर से बरामद हुई थी. एक लालू को जेल भजने में हमारे देश की लचर न्यायपालिका को 20 साल लग गए. इसके अंदर करने में और 20 साल लगने का इंतज़ार करना पड़ेगा.
Earlier, we had told you that when the CBI had killed Reddy at Chidambaram’s house, then how did the case that was supposed to be in the court, was recovered from Chidambaram’s house. It took 20 years for the lucrative judiciary of our country to worship a Lalu Prison. It needs to wait for another 20 years to get inside it.
इस फैसले के बाद से ट्विटर पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. प्रिया नाम की एक यूजर ने लिखा बहुत अच्छा काम किया मीलॉर्ड, सरे भ्रष्ट लोगों को आज़ाद कर दो वरना वो तुम्हे टेबल के नीचे से मोटा पैसा कैसे देंगे. एक यूजर ने लिखा है कि खुद जज साहब की पत्नी कार्ति चिदंबरम का केस देख रही हैं ये तो होना ही था.
Since this verdict, people have got angry at Twitter. A user named Priya wrote a very good job, liberate the meleards, all the corrupt people, or else they will give you a rough money from under the table. A user has written that the person himself is watching the case of Mrs. Karti Chidambaram, wife of the judge, that was it.
तो वहीँ एक यूजर ने लिखा है हाई कोर्ट मशहूर है अपने इसी इतिहास की वजह से. यही होता है जब वामपंथियों जज के सेना कुर्सी पर जमकर बैठ जाती है. कांग्रेस ने 10 सालों में सब जगह अपनी जड़ें जमाई हुई हैं वरना इतने संगीन घोटाले में छूट कैसे दी जा सकती है.
So a user has written the High Court is famous because of its history. This is what happens when the army of the judge settles down on the chair. The Congress has rooted all over the place in 10 years or else, how much relaxation can be given in such a bogus scam.
एक यूजर ने लिखा है पीएम मोदी इसमें क्या कर लेंगे वो अकेले इन सब भ्रष्ट तंत्रों के चलते अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं.
यह मामला आईएनएक्स मीडिया से जुड़ा है. आईएनएक्स मीडिया के फंड को FIPB के जरिये तब मंजूरी दी गई थी, जब पी. चिदंबरम विभाग के मंत्री थे. गैर-कानूनी तरीके से मंजूरी दिए जाने के लिए इस मामले में जांच शुरू तो हुई थी लेकिन यूपीए सरकार के दौरान इस मामले को दबाने की कोशिशें की गई थी, जिसे अब दोबारा शुरू किया गया है
One user has written what PM Modi will do in this matter alone, they are fighting alone because of all these corrupt systems.
This matter is connected to the INX media. Fund of INX Media was approved by FIPB, when P. Chidambaram was the minister of the department. In the matter of investigation for illegal approval, it was started, but during the UPA government, an attempt was made to suppress the case, which has now been started again.
यह भ देखे
https://youtu.be/1YmeDP0wOXs
https://youtu.be/k87GwTUEGuQ
sourcename:politicalreport