नई दिल्ली : देश के कमज़ोर पड़ चुके पूर्वोत्तर हिस्से को सशक्त बनाने और अब बड़े बदलाव होने शुरू हो चुके हैं. त्रिपुरा में बीजेपी और सीएम बिप्लब देव के आगमन से पहले ही दिन से परिवर्तन आने लगे हैं. पहले ही दिन विधानसभा में राष्ट्रगान गया गया जिसके बाद न चाहते हुए भी वामपंथी विपक्षी पार्टयियों को खड़े होकर राष्ट्रगान गाना पड़ा.
New Delhi: Empowering the weakening Northeast of the country and making big changes now has begun. Changes have begun in the day before the advent of BJP and CM Bipel Dev in Tripura. On the very first day, the national anthem went to the Legislative Assembly, after which the opposition parties had to sing the national anthem even after the opposition parties did not want to.

ये पहली बार था जब वामपंथियों के चंगुल से आज़ाद हुए त्रिपुरा में विधानसभा में किसी ने राष्ट्रगान बजवाया वरना तो सब वामपंथियों की धुन बजाया करते थे. सोचिये इससे पहले क्या हालात रहे होंगे. ये बड़ी बात इसलिए थी क्यूंकि ये ब्रेकिंग न्यूज़ और कल के अख़बार के मुख्यपृष्ठ पर खबर थी ‘विधानसभा में पहली बार गाया गया राष्ट्रगान’.
It was for the first time that in the Tripura which was liberated from the clutches of the Left, nobody used to play the national anthem or otherwise played the tune of all the leftists. Think of what the conditions will be before this. This was a big deal because it was news on Breaking News and yesterday’s newspaper’s homepage, ‘National anthem first sang in the assembly’.
अभी मिल रही बड़ी खबर के मुताबिक त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी के आने से अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल होने जा रहा है. ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सत्ता में आई बीजेपी सरकार अब त्रिपुरा शिक्षा बोर्ड की किताबों को बदलने की तैयारी में है. अब बोर्ड की किताबों के स्थान पर एनसीईआरटी की किताबों को रिप्लेस किया जाएगा.
According to the big news now available, the coming of the Bharatiya Janata Party in Tripura is going to brighten the future of children studying in the school. After winning the historic victory, the BJP government in power is now preparing to change the books of Tripura Education Board. NCERT books will now be replaced instead of board books.
प्रदेश के सीएम बिप्लव कुमार देब ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करवाएगा. एक अंग्रेजी न्यूज़ को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा वो क्वांटिटी एजुकेशन के स्थान पर क्वालिटी एजुकेशन देना चाहते हैं.

Chief Minister of Himachal Pradesh Kumar Deb said that his government will get education from NCERT books in state schools. Giving an interview to an English news, he said he wanted to give quality education instead of quantity education.
त्रिपुरा में सत्ता में आते ही सीएम बिप्लब देव ने लिया ऐतिहासिक फैसला
तो वहीँ अब एक बार फिर सीएम बिप्लबदेव देव ने बेहद ज़बरदस्त फैसला लिया है उन्होंने अब सीधा सालों से बोई जा रही ज़हरीली फसलों की जड़ों को ही उखाड़ फेकने का अद्भुत फैसला लिया है.
CM Bipel Dev took historic decision when Tripura came to power
So once again, CM Biplabdev Dev has taken a very strong decision, he has now taken a wonderful decision to overthrow the roots of poisonous crops being sown for a direct period of time.
उन्होंने कहा कि अभी किताबों में रूस-फ्रांस की क्रांति, इंग्लैंड में क्रिकेट का जन्म, हिटलर,लेनिन के बारे में पढ़ाया जाता है. साथ ही छात्रों को कार्ल मार्क्स, हिटलर पढ़ाया जाता है, लेकिन हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बारे में नहीं पढ़ाया जाता है. किताबों में रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस आदि के बारे में जानकारी नहीं है.

He said that now books are taught about Russia-France Revolution, the birth of cricket in England, Hitler, Lenin. Along with this, students are taught Karl Marx, Hitler, but our country’s freedom fighters are not taught about Bhagat Singh, Sukhdev and Rajguru. There is no information about Rani Lakshmibai, Subhash Chandra Bose etc. in the books.
त्रिपुरा के लोगों में ख़ुशी की लहर
इस फैसले के बाद से जैसे त्रिपुरा में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है जैसे किसी बंधन से आज़ादी मिल गयी हो और वामपंथी पार्टी के सीने में जलन का तूफ़ान उठा हुआ है. इस फैसले की देशभर में पूरे सोशल मीडिया में तारीफ हो रही हैं.
People of Tripura rejoice
After this decision, like Tripura, there has been a wave of happiness, like freedom has got from a bond and the burning sensation of the Left party’s chest has been raised. This decision is being appreciated across the entire social media across the country.
दरअसल पिछली सरकारों द्वारा शुरू से ही बच्चों का घटिया वामी इतिहास पढ़ाकर दिमाग ख़राब कर दिया जाता था. तभी आज ये बड़े होकर डॉक्टर साइंटिस्ट या कम से कम देशभक्त बनने के बजाय सड़कों पर उपद्रव काटते हैं और लेनिन की मूर्तियां तोड़ने पर आंसू बहाते हैं. त्रिपुरा में वामपंथी लेनिन की पूजा ये कहकर करते हैं कि भगत सिंह भी उनके फैन थे, लेकिन ये देशभक्त भगत सिंह को नहीं मानते उनकी मूर्तियां नहीं लगाते. जबकि विदेशों में हज़ारों लेनिन की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं.
n fact, by the previous governments, the brain was spoiled by reading the bad history of children from the very beginning. In the meantime, when they grow up, instead of being a doctor scientist or at least a patriot, they take a furore on the roads and shed tears after breaking Lenin’s statues. In Tripura, the worship of left-wing Lenin is done by saying that Bhagat Singh was his fan, but he does not believe in patriot Bhagat Singh and does not make his idols. While thousands of Lenin sculptures are being smashed abroad.

यहाँ ये कहावत सही बैठती है जब पेड़ बोये बबूल का तो फल कहाँ से होये इसका वामपंथी बड़ी शिद्दत से पालन किया करते थे. लेकिन अब नहीं अब बच्चों को अच्छी भिक्षा दी जाएगी, त्रिपुरा के वीर, साहसी, बलिदानी राजाओं का इतिहास पढ़ाया जाएगा. ताकि बच्चे आगे चलकर लाल झंडा उठाने के बजाय देश का तिरंगा उठाएं और देश का नाम रौशन करें.
Here the saying goes right when the left-hander used to adhere to the tree, where the fruit of the tree, and its left. But now no longer children will be given a good alimony, the history of Tripura’s heroic, courageous, sacrificial kings will be taught. Instead of raising the red flag instead of raising the flag of the country, the children should take the tricolor and name the country.
एक झटके से उखाड़ फेंकी वामपंथी की जड़ें
बिप्लब देब ने कहा देश से अलग हटकर त्रिपुरा को पीछे धकेला जा रहा था. पिछली सरकार त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के माध्यम से मार्क्सिस्ट प्रोपेगैंडा फैला रही थी. उन्होंने कहा कि कम्यूनिस्ट चाहते थे कि सिर्फ त्रिपुरा के लिए माओ के बारे में पढ़ें और हिंदू राजाओं को भूल जाएं. उन्होंने सरकारी किताबों से महात्मा गांधी को हटा दिया है और अब एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा, जिसमें त्रिपुरा के इतिहास से जुड़े भी कई पाठ होंगे.
Roots of the Left to overthrow a shock
Bipelab said that Tripura was being pushed back from the country and Tripura was being pushed back. The previous government was spreading Marxist Propaganda through the Tripura Board of Secondary Education. He said that the Communists wanted that only read about Mao for Tripura and forget the Hindu kings. He has removed Mahatma Gandhi from government books and now the NCERT course will be taught, in which there will be many lessons related to the history of Tripura.
यह भी देखे
https://youtu.be/Uzs16fYnw1k
https://youtu.be/VxtYK7YXsQ8
source poltical report