नई दिल्ली: कोरेगांव भीम में हुई हिंसा के बाद मुम्बई पुलिस ने एक शानदार कदम उठाया है और दलित हिंसा से हुए नुक्सान की भरपाई हिंसा फैलाने वालों से ही वसूल करने के आदेश दिए हैं. मुम्बई पुलिस ने उन सभी आयोजकों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला लिया है, जिन्होंने हिंसा फैलाई और जिसके कारण तीन दिनों के लिए मुम्बई थम गयी|
New Delhi: Following the violence in Koregaon Bhima, the Mumbai Police has taken a great step and ordered the recovering from the violence caused by Dalit violence from the people who spread violence. The Mumbai Police has decided to take action against all the organizers, who spread violence and due to which Mumbai was stopped for three days.
रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ मुंबई पुलिस अब इस तेजी से केस की जांच में जुट गयी है और हिंसा के दौरान मिली सभी सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिनसे पता चला है कि कई नेता भीड़ को भड़काने में शामिल थे और लोगों को सार्वजनिक संपत्ति का ज्यादा से ज्यादा नुक्सान करने के निर्देश दे रहे थे|
According to the report of the Republic TV, the Mumbai Police has gathered in this fast investigation of the case and the footage of all the CCTVs found during the violence is being investigated, which has revealed that many leaders were involved in provoking the crowd and people Directing the public to make maximum losses.

विरोध के दौरान 200 से ज्यादा बसें, सैकड़ों बाइक, कार और निजी वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस इस बात का पता भी लगा रही है कि हिंसा, तोड़फोड़, आगजनी व् दलित संगठन के बंद के कारण कितना नुक्सान हुआ है|
During the protest, more than 200 buses, hundreds of bikes, cars and private vehicles were also handed over to the fire. The police is also aware that the loss of violence, demolition, arson and the Dalit organization has taken place due to the closure.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पुलिस को संदेह है कि जिग्नेश मेवानी और उमर खालिद ने भड़काऊ भाषणबाजी की, जिसके कारण दंगा भड़का. जिसके बाद सुनियोजित षड्यंत्र के तहत शहर की शान्ति भंग करने और उपद्रव मचाया गया|
According to media reports, the police suspect that Jignesh Mewani and Omar Khalid did the provocative speeches, which led to the riot. After which, under the planned conspiracy, the city’s peace and dissolution were organized.

भड़काऊ बयान देने के आरोप में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 153(a), 505 and 177 के अंतर्गत हिंसा भड़काने के लिए केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 एफआईआर दर्ज करते हुए 300 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है|
A case has been registered against Dalit leader Jignesh Mawni and Omar Khalid for giving provocative statements. The case has been registered against both the sections 153 (a), 505 and 177 for inciting violence. Apart from this, the police has so far arrested more than 300 people while registering 16 FIRs in this case.
सबसे हैरानी की बात ये भी है कि खुद को जनता का हीरो बताते हुए लोगों को दंगे भड़काने के लिए उकसाने वाले जिग्नेश मेवानी और उमर खालिद, दोनों ही एफआईआर दर्ज होते ही फरार हो गए हैं और पुलिस से छिप रहे हैं. लोगों को उकसाने के लिए भाषणबाजी के दौरान खुद को किसी हीरो की तरह से बताने वाले ये ढोंगी अब पुलिस की गिरफ्तारी के डर से छिपते फिर रहे हैं|
Most surprisingly, Jignesh Mewani and Omar Khalid, who have provoked themselves to provoke the riots by describing themselves as public heroes, are already absconding, and have been absconding from the police. These inconsistencies, like telling someone like a hero during speeches to provoke people, are now hiding behind the fear of police arrest.
मगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मेवानी और खालिद अभी भी मुंबई में ही हैं और कोंग्रेसी नेताओं के संपर्क में हैं. ऐसे में राहुल गाँधी की जवाबदेही बनती है कि आखिर क्यों वो जिग्नेश मेवानी और उमर खालिद जैसे आतंक समर्थकों के समर्थन में खड़े हैं|
But according to some media reports, Mevani and Khalid are still in Mumbai and are in touch with Congress leaders. In such a situation, Rahul Gandhi’s accountability is created why he is standing in support of terror supporters like Jignesh Mewani and Omar Khalid.

मुंबई पुलिस ने दलित आंदोलन के आयोजकों से नुक्सान की भरपाई करने का बेहद सटीक फैसला लिया है, जो इस तरह की सभी राजनीतिक पार्टियों व् उनके गुंडों के लिए एक अच्छा सबक रहेगा, जो अपने स्वार्थ के लिए विरोध व् बंद के नाम पर सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान पहुंचाते हैं|
The Mumbai Police has taken a very precise decision to compensate the organizers of the Dalit movement, which will be a good lesson for all political parties and their goons, who, for the sake of their selfish interests, Do damage.
शान्ति भंग कर साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने वाले ऐसे लोगों से नुक्सान का सारा पैसा वसूल कर इन्हे सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. जिसका देश की जनता ने स्वागत किया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने मुंबई पुलिस व् राज्य की बीजेपी सरकार की तारीफ़ की है|
After breaking the peace, such people who have created communal tension have started taking away all the money of the damage and getting them behind the bars. Which is welcomed by the people of the country. People on social media have praised the Mumbai Police and the BJP Government of the state.
यह भी देखे :
https://www.youtube.com/watch?v=dsJje-_3hzs
https://www.youtube.com/watch?v=4Tyz5onsJbA