नई दिल्ली : आतंकी पाकिस्तान आज अपने सबसे बुरे दौर में चल रहा है, अर्थव्यवस्था एक डूबते जहाज़ की तरह हो गयी है और ऊपर से अमेरिका ने भी फंडिंग करनी बंद कर दी है और ड्रोन से हमले शुरू कर दिए हैं. FATF संगठन ने बैन लगा दिया है जिससे ना तो कोई निवेश करेगा और ना ही क़र्ज़ देगा. चीन के लोग अब पाकिस्तान में घुसकर मार लगा रहे हैं.
New Delhi: Terror Pakistan is going on in its worst phase, the economy has become like a sinking ship, and above all, the US has stopped funding and started attacking the drone. The FATF organization has banned it so that no investment or loan will be given. The people of China are now entering Pakistan and killing them.
तो वहीँ सऊदी अरब देश हर दूसरे दिन पाकिस्तान की बेज़्ज़ती करता रहता है अभी हाल में सऊदी अरब के सबसे बड़े अधिकारी ने पाकिस्तान के नागरिकों को देश में ना घुसने देने और ना ही नौकरी देने की मांग उठायी थी क्यूंकि हर रोज़ पाकिस्तानी नागरिक ड्रग तस्करी में पकडे जा रहे थे. दूसरी तरफ मोदी राज में सऊदी अरब ने अभी आलिशान मंदिर की नीव रखी थी तो अब वो खुद भारत सबसे बड़ा तोहफा लेकर आ रहा है और बेहद ही शानदार एलान किया है.
So same Saudi Arabia continues to boast of Pakistan every other day. Most recently, the Saudi Arabian authorities had demanded that the citizens of Pakistan not enter the country or give jobs, because Pakistani citizens are drug smuggled every day. Were getting caught On the other hand, in the Modi Raj, Saudi Arabia had laid the foundation of the Alishan Temple, now it is bringing itself the largest gift of India itself and has made very promising announcements.
दुनिया में अब तक की सबसे बड़ी रिफाइनरी
अभी मिल रही बड़ी खबर के मुताबिक भारत के साथ द्विपक्षीय और कारोबारी संबंधों को मजबूती देते हुए दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी सऊदी अरामको ने महाराष्ट्र में सबसे बड़ी रिफाइनरी लगाने का फैसला लिया है.
The largest refinery in the world so far
According to the latest news, Saudi Arabia, the world’s largest oil producer, has decided to install the largest refinery in Maharashtra, strengthening bilateral and trade relations with India.
44 अरब डॉलर का निवेश
सऊदी अरब की कंपनी अरामको के साथ भारतीय रिफाइनरी कंपनियों का समूह करीब 44 अरब डॉलर के निवेश से इस पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट को पूरा करेगा. इससे बड़ा निवेश आज तक पूरी दुनिया में नहीं हुआ.
$ 44 billion investment
The group of Indian refinery companies with Saudi Arabian company Aramco will complete this petrochemical project with an investment of about $ 44 billion. This has not made big investments in the whole world till date.
महाराष्ट्र में लगने वाले इस प्रोजेक्ट में सऊदी कंपनी अरामको और रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (आरआरपीएल) की बराबरी की हिस्सेदारी होगी। आरआरपीएल, इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम का ज्वाइंट वेंचर होगा
This project, which will take place in Maharashtra, will be the equal share of Saudi company Aramco and Ratnagiri Refinery and Petrochemicals (RRPL). RRPL, Indian Oil, Hindustan Petroleum and Bharat Petroleum will be joint venture
दुनिया के दिग्गज देश रह गए हैरान
बता दें आपको भी जानकार बड़ी हैरानगी होगी लेकिन इसे मोदी सरकार की बहुत बड़ी कामयाबी ही कहा जायेगा क्यूंकि इस प्रोजेक्ट की क्षमता सालाना 1.8 करोड़ टन उत्पादन की होगी. भारत में लगने वाला यह पेट्रोकेमिकल प्लांट दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरियों में से एक होगा. इसे देखने के बाद दुनिया के दिग्गज देशों की आखें बड़ी होने वाली हैं.
Surprised to be the world’s greatest country
It would be a big surprise for you to know, but it will be said to be a huge success for the Modi government because the capacity of this project will be 18 million tonnes per annum. This petrochemical plant in India will be one of the world’s largest refineries. After seeing this, the eyes of world’s legendary countries are going to be bigger.
सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खलीद अल फली ने कहा, ‘चाहे जितना भी बड़ा प्रोजेक्ट हो, लेकिन इससे हमारी भारत में निवेश की इच्छा खत्म नहीं हुई है। हम निवेश और अपने कच्चे तेल की सप्लाई के लिए भारत को तरजीह देते रहेंगे।’
Saudi Arabian Energy Minister Khalid Al Fali said, “No matter how big the project is, it does not end the desire to invest in our India. We will continue to give priority to India for investment and supply of its crude oil. ”
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत और सऊदी अरब के संबंध बेहद प्रगाढ़ हुए हैं।
Significantly, after the formation of Narendra Modi’s prime minister, relations between India and Saudi Arabia have been very intense.
सऊदी अरामको कुल कच्चे तेल की सप्लाई का करीब 50 फीसदी भारत के इस संयंत्र में प्रॉसेस करेगा।
Saudi Aram will process about 50 percent of the total crude oil supply in this plant of India.
सऊदी अरब भारत में इराक को पीछे छोड़कर सबसे बड़ा सप्लायर बनना चाहता है। इराक ने पहली बार 2017 में तेल निर्यात के मामले में सऊदी अरब को पीछे छोड़ दिया था
Saudi Arabia wants to leave Iraq behind and become the largest supplier in India. For the first time in Iraq, Iraq has surpassed Saudi Arabia in terms of oil exports.
यह भी देखे
https://youtu.be/o9LQnPMci4I
https://youtu.be/o9LQnPMci4I
source political report