नई दिल्ली : भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर पिछले कई सालों से कांग्रेस और उनके महान अर्थशास्त्री भ्रम फैला रहे हैं, कोई अर्थव्यवस्था को डूबता हुआ बताता है तो खुद मनमोहन इसे आर्थिक आपातकाल बताते हैं लेकिन बैंकों के NPA घोटाले पर वो तुरंत चुप्पी साध लेते हैं.
New Delhi: For the last several years, the Congress and their great economists are spreading illusions about the Indian economy, if someone tells the economy to be submerged, then Manmohan himself calls it a financial emergency, but he immediately gets silent on the NPA scam of the banks.

साल 2019 में और ज़्यादा घटकर मात्र 6.4 प्रतिशत रह जाएगी.
लेकिन झूठ और भ्रम के बादल सच के सूरज को ज़्यादा देर तक नहीं छिपा सकते. भारत आज चीन को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है. पिछले एक साल से लगातार वर्ल्ड बैंक, IMF , WEF , मॉर्गन स्टैनले , UN सब जगह से खुशखबरी आ रही हैं. तो वहीँ इस बीच 2019 चुनाव से पहले अब ASIA के सबसे बड़े बैंक से बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट आ रही है जो कांग्रेस की धड़कनों को रोक देगी.
In 2019, it will be reduced to only 6.4 percent.
But clouds of delusion and confusion can not hide the truth of the sun for a long time. India today has become the world’s fastest growing economy while retreating China. For the past year, World Bank, IMF, WEF, Morgan Stanley, UN are getting good news from everywhere. In the meantime, before the 2019 elections, there is a very surprising report coming from the largest bank of ASIA, which will stop the beleaguered Congress.
इस साल एक बार फिर भारत के नाम रहा ये मुकाम
एशिया डेवलोपमेन्ट बैंक (ADB) ने अपनी रिपोर्ट में भारत की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष 2018-19 में 7.3 प्रतिशत जबकि अगले वित्त वर्ष 2019-20 में 7.6 प्रतिशत रहने का एलान किया है. इसके साथ ही एक बार फिर मोदी राज में भारत पूरे एशिया का सबसे तेज़ गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था के दर्जे पर कायम रहेगा.
This year once again, India’s name remained unchanged.
In its report, Asia Development Bank (ADB) has declared India’s economic growth rate 7.3 percent in current financial year 2018-19 and 7.6 percent in the next financial year 2019-20. With this, once again in Modi Raj, India will remain in the fastest growing economy of Asia.
चीन को लेकर भी आयी रिपोर्ट , नहीं रहा किसी को मुँह दिखाने के लायक
अब आइये इसी बड़े बैंक की चीन को लेकर रिपोर्ट देख लेते हैं. चीन के बारे में ADB की रिपोर्ट में कहा गया है कि जहाँ भारत लगातार हर साल प्रगति करता जा रहा है वहीँ चीन हर साल लगातार लुढ़कता जा रहा है. ADB बैंक अनुसार चीन की आर्थिक वृद्धि 2017 में 6.9 प्रतिशत थी. इसके बाद इस साल ये घटकर 6.6 प्रतिशत पर आ जाएगी. यही नहीं अगले
Report about China, not being able to show anybody
Now let’s look at reports of this big bank about China. About the China ADB report states that while India is progressing steadily every year, China is constantly rolling down every year. According to the ADB bank, China’s economic growth was 6.9 percent in 2017. After this, it will come down to 6.6 percent this year. Not next

अभी मिल रही ताज़ा खबर के मुताबिक मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ बढ़ रही है. भारतीय अर्थव्यवस्था में लगातार पकड़ती तेजी पर एक और वैश्विक संस्था ने मुहर लगाई है.
According to the latest news available today, the Indian economy is growing steadily in the leadership of Modi. Another global institution has stamped on the fast growth of the Indian economy.
छायी हुई है आर्थिक मंदी
ये केवल चीन का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का यही हाल है. पूरे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ज़बरदस्त आर्थिक मंदी छायी हुई है. अमेरिका, जापान, कोरिया सभी इस आर्थिक भूचाल में डूबे जा रहे हैं. बड़े व्यापारियों को रोज़ अरबों का घाटा हो रहा है लेकिन इसके उलट बेहत हैरतअंगेज़ तरीके से भारत हर साल तेज़ी से प्रगति करता जा रहा है.
Covered economy
This is not the case of China, but the whole world. There is a tremendous economic slowdown at the international level. America, Japan, Korea are all being immersed in this economic monsoon. Large traders are losing billions of rupees daily, but in contrast, India is progressing rapidly every year in a surprising way.
रफ्तार की पटरी पर दौड़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था- फिच
इससे पहले वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष 2018-19 में 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. इसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में मांग बढ़ने से देश की आर्थिक रफ्तार को सबसे अधिक बल मिलेगा. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2019-20 में आर्थिक वृद्धि दर बढ़कर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है.
Indian economy to run on fast track: Fitch
Earlier, global rating agency Fitch has projected India’s economic growth rate to be 7.3 percent in the next financial year 2018-19. It has been said that due to the increase in demand in the rural areas, the economic growth of the country will be the highest. With this, the economic growth rate in the financial year 2019-20 has been projected to increase to 7.5 percent.
दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था- आईएमएफ
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने एक बार फिर दोहराया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2018 में 7.4 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। आईएमएफ ने उम्मीद जताई है कि नोटबंदी और जीएसटी के बावजूद भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से विकास करेगा.
The world’s fastest growing economy – IMF
The International Monetary Fund (IMF) has repeatedly reiterated that the Indian economy will grow at a rate of 7.4 percent in 2018. The IMF has expressed hope that in spite of graft and GST, India will develop fastest in emerging economies.

ब्रिटेन-फ्रांस को पछाड़ दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्था में होगा भारत
सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (सीईबीआर) की रिपोर्ट के अनुसार भारत 2018 में ब्रिटेन और फ्रांस को पछाड़कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तैयारी कर रहा है। सीईबीआर के डिप्टी चेयरमैन डोगलस मैकविलियम ने कहा कि वर्तमान में अस्थायी असफलताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था फ्रांस और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के बराबर टक्कर दे रही है.
UK-France to be world’s top 5 economy in India
According to the Center for Economic and Business Research (CEBR) report, India is preparing to become the fifth largest economy in 2018, overtaking Britain and France. CEBR Deputy Chairman Douglas McWilliam said that despite the current setbacks, India’s economy is fighting a parallel to the economy of France and Britain.
भारत कई ग्लोबल शॉक से बचा हुआ है – जापानी वित्तीय सेवा कंपनी नोमुरा
जापानी वित्तीय सेवा कंपनी नोमुरा ने भारत की ग्रोथ के बारे में पॉजिटिव रिपोर्ट दी थी। नोमुरा में इमर्जिंग मार्केट्स इकनॉमिक्स के हेड रॉबर्ट सुब्बारमण का कहना था कि भारत कई ग्लोबल शॉक से बचा हुआ है और अगले साल उसकी ग्रोथ 7.5 पर्सेंट रह सकती है।

India is left with many global shocks – Japanese financial services company Nomura
Japanese financial services company Nomura gave a positive report about India’s growth. Robert Subbaranan, Head of Emerging Markets Economics at Nomura, said that India has avoided many global shocks and its growth could be 7.5% next year.
भारत अगले 10 वर्षों में दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शुमार हो जाएगा। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने दावा किया है किडिजिटलीकरण, वैश्वीकरण और सुधारों के चलते आने वाले दशक में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी.
India will be among the fastest growing economies in the world in the next 10 years. Global financial services company Morgan Stanley has claimed that due to digitization, globalization and reforms, India will be the world’s fastest growing economy in the coming decade.
भारत बना विदेशी कंपनियों के लिए पसंदीदा जगह- चीन
यहाँ तक की खुद चीन भी अब भारत की तारीफ करने के लिए मजबूर हो रहा है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत विदेशी कंपनियों के लिए खूब आकर्षण बन रहा है। अखबार ने एक लेख में कहा है कि कम लागत में उत्पादन धीरे-धीरे चीन से हट रहा है. मोदी सरकार ने बाजार के एकीकरण के लिए जीएसटी लागू किया है. लेख में कहा गया है कि आजादी के बाद के सबसे बड़े आर्थिक सुधार जीएसटी से फॉक्सकॉन जैसी बड़ी कंपनी भारत में निवेश करने के अपने वादे के साथ आगे बढ़ेंगी.

ndia’s preferred destination for foreign companies – China
Even China itself is now being forced to praise India. China’s official newspaper Global Times has said that India is becoming a big attraction for foreign companies. The newspaper has said in an article that the production at a lower cost is slowly withdrawing from China. The Modi government has implemented GST for the integration of the market. The article says that a major company like Foxconn with GST will go ahead with its promise of investing in India, the biggest economic recovery since independence.
यह भी देखे
https://youtu.be/Uzs16fYnw1k
https://youtu.be/VxtYK7YXsQ8
SOURCE POLITICAL REPORT